जब प्रीति ने गोवा में सलमान के इस दोस्त के साथ की सैर, शेयर की PHOTO

हाल ही में प्रीति ने एक पुरानी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमें वो सलमान के डॉग माइसन के साथ नजर आ रही हैं.

Advertisement
प्रीति जिंटा प्रीति जिंटा

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2018,
  • अपडेटेड 9:04 PM IST

प्रीति जिंटा और सलमान खान की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है. दोनों करीबी दोस्त हैं. हाल ही में प्रीति ने एक पुरानी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमें वो सलमान के डॉग माइसन के साथ नजर आ रही हैं.

प्रीति ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पुरानी फोटो पोस्ट की, जो गोवा की है. फोटो में वो सलमान के कुत्ते माइसन को पकड़े समुद्र किनारे खड़ी हैं और मुस्करा रही हैं.

Advertisement

शादी के 2 साल बाद प्रीत‍ि जिंटा ने क्यों बदला अपना नाम, जान‍िए वजह

फोटो में उन्होंने सलमान को टैग किया है. इसके अलावा उन्होंने हैशटैग में नो पैपराइजी का भी जिक्र किया है. प्रीति ने फोटो में सलमान को टैग करते हुए लिखा '' तुम्हें अंदाजा भी नहीं है कि मुझे क्या मिला है. क्या तुम्हें याद है ?

बता दें कि प्रीति ट्विटर पर कापी एक्टिव रहती हैं. वो सलमान और शाहरुख के साथ फिल्म के सेट की थ्रोबैक फोटो शेयर करती रहती हैं. कभी-कभी ये जानान रोचक होता है कि इन कलाकारों के बीच कितनी घनिष्ठता है और सेट पर किस तरह से काम के साथ-साथ ये मौज-मस्ती का माहौल भी बनाए रहते हैं.

IPL: मुंबई के बाहर होने से बेहद खुश हैं प्रीति जिंटा! VIDEO वायरल

सलमान और प्रीति की अगर बात करें तो दोनों की दोस्ती काफी अच्छी है. हाल ही में जब सलमान कुछ समय के लिए जोधपुर जेल में थे उस समय वहां पर प्रीति उनसे मिलने पहुंची थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement