क्या आइडिया चुराकर बनाई गई थी प्रभास की ये हिट फिल्म?

बाहुबली की सफलता से स्टारडम पाने वाले प्रभास की एक फिल्म पर कॉपी करने का आरोप लगा है. इसके न‍िर्माता-न‍िर्देशक पर कानूनी मामला दर्ज किया गया है. जाने क्या है पूरा मसला...

Advertisement
प्रभास प्रभास

महेन्द्र गुप्ता

  • नई दिल्ली ,
  • 17 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:01 PM IST

बाहुबली फेम स्टार प्रभास की एक फिल्म कानूनी उलझन में फंस गई है. एक उपन्यास के लेखक ने इस फिल्म के निर्माताओं पर कहानी चुराने का आरोप लगाया है.

प्रभाष की ये फिल्म 2011 में आई मि. परफेक्ट है. इसमें उनके अलावा काजल अग्रवाल, तापसी पन्नू भी लीड रोल में थीं. इसकी कहानी एक ऐसे शख्स के आसपास घूमती है, जो सेल्फ सेंटर्ड है और बाद में उसे फैमिली वैल्यूज का मतलब समझ आता है. इस फिल्म के निर्माता दिल राजू पर लेखिका श्यामला रानी ने आरोप लगाया है कि फिल्म मि. परफेक्ट का आइडिया उनके उपन्यास 'ना मानासू निन्नू कोरे'से चुराया गया है. इस उपन्यास को उन्होंने 2011 में लिखा था. इसी साल ये प्रकाशित हुआ. इसकी स्टोरी को निर्माता और निर्देशक ने बिना उनकी इजाजत के इस्तेमाल किया है.

Advertisement

 प्रभास की फिल्म साहो में श्रद्धा कपूर के किरदार का हुआ खुलासा

लेखिका ने फिल्मकारों के खिलाफ कोर्ट में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. मधोपुर पुलि‍स ने प्रोड्यूसर दिल राजू, को-प्रोड्यूसर सिरीष व लक्ष्मी और डायरेक्टर के. दशरथ के खिलाफ मामला दर्ज किया है. श्यामला रानी का कहना है कि जब उन्होंने टीवी पर 2013 में ये फिल्म देखी तो उन्हें लगा कि इसकी कहानी उनके उपन्यास से मिलती-जुलती है. कई डायलॉग और सीन कॉपी किए हुए हैं. इसके बाद उन्होंने लीगल एक्शन लेने का फैसला लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement