500-1000 के नोट बंद होने से टली इस फिल्म की रिलीज डेट

500 व 1000 रुपये बंद करने के ऐलान के बाद इसका असर बॉलीवुड स्टार्स और फिल्मों पर भी पड़ा है.

Advertisement
फिल्म 'सांसें' फिल्म 'सांसें'

दीपिका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:49 PM IST

मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 500 व 1000 रुपये बंद करने के ऐलान के बाद चारों ओर हड़कंप मच गया है. नोटों के बंद होने के बाद से बॉलीवुड पर इसका खासा असर दिख रहा है. कुछ फिल्मकारों ने अपनी फिल्म रिलीज डेट बढ़ाने का फैसला किया है.

एक ताजा उदाहरण गौतम कुमार की फिल्म 'सांसें' का है. यह फिल्म इसी हफ्ते रिलीज होने वाली थी पर प्रोड्यूसर ने गौतम कुमार जैन ने रिलीज को फिलहाल टाल दिया है. गौतम ने कहा, इन परिस्थितियों में अपनी फिल्म को रिलीज करना कोई समझदारी नहीं होगी. हमारी फिल्म आम लोगों के लिए है. आम लोग 500 और 1000 रुपये के नोट से खरीदारी करते हैं.

Advertisement

उन्होंने यह भी बताया कि अगर वो फिल्म अभी रिलीज करते हैं तो उन्हें भारी नुकसान झेलना पड़ेगा. उनका कहना है कि हमें कुछ परेशानी का सामना करना पड़ेगा, लेकिन बड़ा घाटा उठाने से यह बेहतर होगा.

आपको बता दें कि 'सांसें' एक रोमांटिक-हॉरर फिल्म है. इस फिल्म में रजनीश दुग्गल, सोनारिका भदोरिया, हितेन तेजवानी और नीता शेट्टी जैसे कलाकार नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement