टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो नच बलिए के कमिंग एपिसोड में संजय दत्त अपनी फिल्म प्रस्थानम को प्रमोट करने शो में शिरकत करेंगे. जज रवीना और अहमद खान समेत सभी लोग संजय दत्त का खास वेलकम करते हुए दिखाई देंगे. शो में एक्स कपल्स को एक साथ डांस करते हुए देखकर संजय दत्त अपनी राय भी देते दिखाई देंगे.
शो में मधुरिमा और विशाल की शानदार परफॉर्मेंस के बाद जज अहमद खान संजय दत्त को बताएंगे कि ये दोनों एक्स कपल हैं. ये सुनकर संजय दत्त शॉक्ड हो जाते हैं. इसके बाद एक्स कपल उर्वशी ढोलकिया और अनुज सचदेवा अपनी परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत लेते हैं. एक्स कपल को एक साथ इतना बेहतरीन डांस करता देख संजय दत्त कहते हैं, 'ये जरूरी नहीं है कि एक्स हो जाएंगे तो दोस्ती टूट जाती है. अगर एक पर्सेंट चान्स है तो वापस भी आ सकते हैं.'
बता दें कि मधुरिमा तुली-विशाल आदित्य सिंह और उर्वशी ढोलकिया-अनुज सचदेवा नच बलिए 9 के सबसे विवादित एक्स कपल में शुमार किए जाते हैं. शो से एलिमिनेट होने के बाद दोनों ने वाइल्ड कार्ड में दोबारा एंट्री की है. शो में दोबारा आने के बाद मधुरिमा और विशाल के बीच की लड़ाइयां थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं. जबकि उर्वशी और अनुज के बीच दूरियां कम होती नजर आ रही हैं.
बता दें कि नच बलिए 9 शुरुआत से ही सुर्खियों में बना हुआ है. इस बार शो में करेंट कपल्स से ज्यादा एक्स कपल्स चर्चा में बने हुए हैं. वहीं शो शुरुआत से ही कई विवादों से घिरा हुआ है. टीआरपी की बात करें तो इस मामले में शो अच्छा कर रहा है. शो के विवादों का टीआरपी का खूब फायदा मिल रहा है.
aajtak.in