इस एक्टर की मदद से हुई सिंगर मुकेश की शादी, पत्नी संग मंदिर में लिए थे 7 फेरे

सबसे पहले मुकेश की आवाज को एक्टर मोतीलाल ने नोटिस किया. वो उनके दूर के रिश्तेदार थे. मुकेश अपनी बहन की शादी में गा रहे थे इसी दौरान मोतीलाल का ध्यान मुकेश की ओर गया.

Advertisement
पत्नी सरला के साथ मुकेश पत्नी सरला के साथ मुकेश

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 9:36 AM IST

बॉलीवुड सिंगर मुकेश फिल्म इंडस्ट्री के गोल्डन एरा के सबसे बड़े सिंगर्स में से एक रहे. अपनी यूनीक सिंगिंग स्टाइल की वजह से वे आज भी लोगों के बीच मशहूर हैं. सिंगर को राज कपूर की आवाज कहा जाता था. राज कपूर की फिल्मों के लगभग सारे गाने मुकेश ही गाया करते थे. यूं तो हर एक कलाकार की सफलता के पीछे कई सारे लोगों का हाथ होता है. मुकेश की सफलता के पीछे भी एक एक्टर का बहुत बड़ा हाथ रहा.

Advertisement

मुकेश का जन्म 22 जुलाई, 1923 को दिल्ली में हुआ था. सबसे पहले मुकेश की आवाज को एक्टर मोतीलाल ने नोटिस किया. वो उनके दूर के रिश्तेदार थे. मुकेश अपनी बहन की शादी में गा रहे थे इसी दौरान मोतीलाल का ध्यान मुकेश की ओर गया. मोतीलाल उन्हें मुंबई ले आए और पंडित जगन्नाथ प्रसाद से संगीत की तालीम दिलवाई. साल 1941 में मुकेश को फिल्म निर्दोष में गाना गाने के साथ-साथ एक्टिंग करने का भी मौका मिला.

वीडियो: सलमान खान ने पूरी की चावल की खेती, फैंस बोले- रे सुल्तान

कपिल शर्मा शो की शूटिंग 4 महीने बाद शुरू, अर्चना पूरण सिंह ने शेयर किया BTS वीडियो

एक्टर मोतीलाला ने मुकेश के सिर्फ करियर में ही मदद नहीं की उनकी शादी कराने में भी अहम भूमिका अदा की. मुकेश ने सरला त्रिवेदी रायचंद से शादी की थी. सरला रईस घर से थीं और उनके घरवाले नहीं चाहते थे कि मुकेश जैसे साधारण शख्स से सरला की शादी हो. भले ही मुकेश ने फिल्मों में गाना शुरू कर दिया था मगर अभी भी उन्हें वो मुकाम हासिल नहीं हुआ था. एक गवैया होने की वजह से भी सरला के पापा नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी की शादी मुकेश से हो.

Advertisement

मोतीलाल ने की शादी में मदद

ऐसे में एक्टर मोतीलाल ने मुकेश और सरला की शादी मुकेश के 23वें जन्मदिन के मौके पर एक मंदिर में करा दी. 22 जुलाई, 1946 को मुकेश ने सरला त्रिवेदी रायचंद से शादी कर ली थी. मुकेश ने अपने करियर के दौरान बरसात, अवारा, श्री 420, छलिया, रजनीगंधा, आनंद, संगम और मेरा नाम जोकर जैसी फिल्मों में सुपरहिट गाने गाए. उन्हें 4 बार फिल्म फेयर अवॉर्ड और 1 बार नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement