रोमांस-कॉमेडी-म्यूजिक के लिए हो जाएं तैयार, मिलेगा एंटरटेनमेंट का ट्रिपल डोज

बाबा की चौकी के होस्ट डॉक्टर संकेत भोसले एक बार फिर से बाबा बनकर आ गए हैं, वो भी एक ट्विस्ट के साथ. इस शो में वो अपने बॉलीवुड के सहयोगियों के साथ वीडियो कॉल के माध्यम से, वेब और संगीत की दुनिया में उभरते सितारों की व्यक्तिगत जिंदगी के बारे में बताएंगे.

Advertisement
एमटीवी बीट्स बाबा की चौकी-लॉकडाउन एडिशन (फोटो क्रेडिट-MTv) एमटीवी बीट्स बाबा की चौकी-लॉकडाउन एडिशन (फोटो क्रेडिट-MTv)

साधना कुमार

  • मुंबई,
  • 02 जून 2020,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST

लॉकडाउन में घर बैठे लोगों के लिए है एक और गुडन्यूज है. अब हर वीकेंड्स पर आप कर सकेंगे पार्टी, लव बर्ड्स जा सकेंगे डेट्स पर और लगेगी बाबा की स्पेशल चौकी वो भी डिजिटल. आपका लॉकडाउन बेहतरीन रहे इसलिए चैनल एमटीवी बीट्स ने एक शो लॉन्च किया था, जिसका नाम है एमटीवी बीट्स सेशन फ्रॉम होम. इस शो की सफलता के बाद अब एमटीवी बीट्स लेकर आ रहा है तीन नए शो.

Advertisement

पहला है 'एमटीवी बीट्स बाबा की चौकी-लॉकडाउन एडिशन' जो हर फ्राइडे दोपहर 12 बजे आएगा. दूसरा है 'एमटीवी बीट्स प्यार करो ना' जो 7 जून से शुरू होगा और तीसरा है 'लॉकडाउन हाउस पार्टी' जो जल्द ही धमाकेदार रीमिक्स गानों के साथ आएगा. तो आइए जानते हैं कि क्या खास है इन नए शोज में.

एमटीवी बीट्स बाबा की चौकी-लॉकडाउन एडिशन

बाबा की चौकी के होस्ट डॉक्टर संकेत भोसले एक बार फिर से बाबा बनकर आ गए हैं, वो भी एक ट्विस्ट के साथ. इस शो में वो अपने बॉलीवुड के सहयोगियों के साथ वीडियो कॉल के माध्यम से, वेब और संगीत की दुनिया में उभरते सितारों की व्यक्तिगत ज़िन्दगी के बारे में बताएंगे और उनकी अनसुनी कहानियां भी सुनाएंगे. मज़ेदार बातों के साथ-साथ इस सीरीज़ में मज़ेदार सेग्मेंट्स भी हैं, जैसे-फैंस के सवाल, मज़ेदार खेल, और लॉकडाउन स्टेप ऑफ द वीक.

Advertisement

डॉक्टर संकेत भोसले ने अपने इस शो के बारे में बात करते हुए कहा, ''मैं दर्शकों के लिए बाबा की चौकी-लॉकडाउन एडिशन लाने के लिए तैयार हूं, जिसे देखकर वो दिल खोलकर हंसने वाले हैं. दर्शकों ने बाबा की चौकी शो को बहुत पसंद किया है और इस शो को नया आयाम देना मुझे तो बहुत ही अच्छा लगा. उम्मीद है दर्शकों को भी पसंद आएगा. इस लॉकडाउन एडिशन में सेलिब्रिटी मेहमानों के साथ-साथ डिजिटल सितारे भी होंगे. साथ ही कुछ दिलचस्प सेगमेंट भी होंगे जो बड़े ही मज़ेदार होंगे."

मशहूर विलेन रंजीत ने किया डांस, बोले 80 की उम्र में सिर्फ बेटी करा सकती है ये

मलाइका अरोड़ा ने शेयर किए अपने लॉकडाउन मूड्स, फैंस के बीच वायरल फोटो

एमटीवी बीट्स प्यार करो ना

यह शो गायक अकासा द्वारा होस्ट किया गया है. इस शो में दो अजनबियों के बीच वीडियो कॉल के ज़रिए वर्चुअल डेट सेट की जाएगी. इसमें कुछ दिलचस्प सेग्मेंट्स होंगे, लव टास्क होंगे और अंत में एक अंतिम प्रस्ताव होगा, जिसे स्वीकारना या नहीं स्वीकारना उन दो अजनबियों पर निर्भर होगा. जो सिंगल हैं और मिंगल होने की सोंच रहे हैं तो उनके लिए इस लॉकडाउन में इससे बेतर और क्या है. घर से एक अनोखे डिजिटल डेटिंग शो के साथ अपने दिलों को अनलॉक करें जो रिश्तों को एक नया मोड़ प्रदान करता है.

Advertisement

शो की होस्ट और गायक अकासा का कहना है," यह बहुत ख़ुशी की बात है की चैनल एमटीवी बीट्स ऐसी चुनौतीपूर्ण स्तिथियों के बीच भी कुछ नया करने की कोशिश कर रहा है और भावनाओं को छू रहा है. इससे हम सभी संबंधित हो सकते हैं. एमटीवी बीट्स प्यार करो ना, पहला ऐसा शो है जिसमें नई तकनीकियों का इस्तेमाल हुआ है. अब तक कोई भी ऐसा डेटिंग शो नहीं आया है, जिसमें रियलिटी में ना मिलकर वीडियो कॉल के ज़रिये ही दो अजनबी मिले हों. मैं बहुत ही एक्ससिटेड हूं दो अजनबियों के बीच वर्चुअल डेट सेटअप करने के लिए और उनकी कैमेस्ट्री को बनते हुए देखने के लिए."

लॉकडाउन हाउस पार्टी

इस लॉकडाउन में किसी क्लब में या डिस्क में जाकर पार्टी करना तो नामुमकिन है, लेकिन चैनल एमटीवी बीट्स तैयारी कर रहा है शानदार पार्टी की. इसमें धमाकेदार गानों को रीमिक्स करके बजायेंगे डीजे चेतस. जिसे सभी दर्शक अपने घरों में रहकर पार्टी वाले मूड में आकर एन्जॉय कर सकेंगे.

डीजे चेतस का कहना है,"इस समय दुनियाभर में माहौल थोड़ा अपसेट सा हो गया है और संगीत ही एक बेहतरीन स्तर है जिसे आप सुनकर अपने स्ट्रेस को दूर कर सकते हैं. मुझे एमटीवी बीट्स लॉकडाउन हाउस पार्टी का हिस्सा बनने की बहुत खुशी है और उम्मीद है ये शो दर्शकों को राहत भी देगा."

Advertisement

फिलहाल तो डीजे चेतस इस शो के लिए रीमिक्स बनाने में बिज़ी हैं और इस शो का समय भी अभी तक निर्धारित नहीं हुआ है लेकिन जल्द ही ये अपने दर्शकों को पार्टी करने का मौका देगा. तो तैयार हो जाइए हर शुक्रवार, शनिवार और रविवार को रोमांस, कॉमेडी और म्यूजिक का मज़ा लेने के लिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement