मिस टीन रह चुकी इस एक्ट्रेस ने राखी को घटिया मजाक के लिए फटकारा

राखी ने इंस्टाग्राम पर एक नॉर्थईस्ट लड़की का गाया हुआ हिंदी गाना शेयर किया है जिसमें उनकी मंशा वीडियो का मजाक उड़ाने की साफ नजर आ रही है.

Advertisement
राखी सावंत राखी सावंत

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2018,
  • अपडेटेड 10:49 PM IST

फिल्म इंडस्ट्री और छोटे पर्दे का चर्चित चेहरा राखी सावंत को कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन के रूप में जाना जाता है. वो रह-रह कर किसी न किसी विवाद से घ‍िर जाती हैं. राखी से जुड़ा एक हालिया वाकया सामने आया है.

राखी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक नॉर्थईस्ट लड़की का गाया हिंदी गाना शेयर किया है, जिसमें उनकी मंशा वीडियो का मजाक उड़ाने की थी. इस पर एक्ट्रेस माहिका शर्मा ने उन्हें कोर्ट तक घसीटने की धमकी दे डाली.

Advertisement

''मिस टीन नॉर्थईस्ट'' रह चुकीं माहिका शर्मा को राखी की ये हरकत पसंद नहीं आई और उन्होंने ना सिर्फ राखी को ऐसा वीडियो शेयर करने के लिए फटकार लगाई बल्कि उनसे माफी मांगनी की अपील भी की है. माहिका को ये वीडियो आपत्त‍िजनक लगा और उन्होंने राखी की इस हरकत को भावनाएं आहत करने वाली बताया और उन्हें क्रिटिसाइज किया.

राखी सावंत ने बताया- क्यों करवानी पड़ी सर्जरी, पीटते थे घरवाले

साथ ही माफी ना मांगने पर माहिका ने इसे लीगल तरीके से आगे बढ़ाने का मन बना लिया है. दरअसल राखी ने एक नॉर्थईस्ट लड़की का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो ''जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा'' गाना गा रही हैं. राखी ने वीडियो के साथ लिखा है गुड मॉर्निंग स्वीटहार्ट फ्रैंड्स.  इसके साथ उन्होंने जिन इमोजी का इस्तेमाल किया है. उससे साफ जाहिर होता है कि वो वीडियो का मजाक उड़ा रही हैं.

Advertisement

अभी तक राखी की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, न हीं उन्होंने इस  वीडियो को अपनी आईडी से हटाया है. बता दें कि राखी ने हाल ही में सनी लियोनी पर की गई अपनी बुरी टिप्पणियों के लिए उनसे माफी मांगी है.

टॉक शो में राखी सावंत ने सनी लियोनी से मांगी माफी, ये है वजह

राखी ने कहा '' मुझे अफसोस है कि मैंने सनी पर गलत टिप्पणियां कीं. मुझे इस बात का एहसास हुआ है कि सनी बॉलीवुड में अपने आप को स्थापित करने के लिए काफी मेहनत कर रही हैं. साथ ही वो अब मां भी बन चुकी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement