मिलिंद सोमन ने शेयर की थ्रोबैक तस्वीर, बताया कंफर्ट-कंफर्टेबल का फर्क

तस्वीर में वह मिट्टी से बनी एक छोटी सी गुफा जैसी जगह के आगे बैठे हुए हैं जिसके भीतर गद्दा पड़ा हुआ है.

Advertisement
मिलिंद सोमन मिलिंद सोमन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 6:43 PM IST

फिटनेस फ्रीक मिलिंद सोमन अपनी रियल लाइफ के साथ-साथ इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. कुदरत के काफी करीब रहने वाले मिलिंद ने अपनी लेटेस्ट पोस्ट में उन्होंने कंफर्ट और कंफर्टेबल में फर्क समझाने की कोशिश की है. मिलिंद ने अपनी एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है जिसे उनकी पत्नी अंकिता कोंवर ने क्लिक किया था.

तस्वीर में मिलिंद ग्रे टीशर्ट और पैंट पहने नजर आ रहे हैं. मिलिंद इस तस्वीर में भी काफी हैंडलस लग रहे हैं. तस्वीर में वह मिट्टी से बनी एक छोटी सी गुफा जैसी जगह के आगे बैठे हुए हैं जिसके भीतर गद्दा पड़ा हुआ है. कैप्शन में उन्होंने लिखा, "बहुत ज्यादा कंफर्ट आपको कंफर्टेबल तरीके से मैराथन दौड़ने में दिक्कत करता है. कंफर्ट हमें वास्तविक जीवन से अलग कर सकता है."

Advertisement

दीपिका से आयुष्मान तक, इन एक्टर्स को मिल चुका है अमिताभ का स्पेशल लेटर

सुशांत के भाई बोले- SC का आदेश हुआ तो CBI जांच से कोई नहीं रोक सकता

रियल लाइफ टफ है. मेंटली और फिजिकली. हमने अपने आसपास वो सारी चीजें विकसित की हैं जो हमें इससे वैसे ही डील करने में मदद करे जैसी ये है. रॉ और रियल. यदि हम अपनी प्राकृतिक क्षमताओं की एक्सरसाइज करते रहें तो हम हर स्थिति में कंफर्टेबल रहेंगे, चाहे हालात कैसे भी हों. खुद को चुनौतियां देते रहिए. शारीरिक और मानसिक स्तर पर."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement