माइक टायसन ने 'साला खड़ूस' देखने की जताई इच्छा

अभिनेता आर. माधवन की मुख्य भूमिका वाली 'साला खड़ूस' को मिली जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. यह एक बॉक्सिंग कोच क‍ी कहानी है.

Advertisement
माइक टायसन ने जताई 'साला खड़ूस' देखने की इच्छा माइक टायसन ने जताई 'साला खड़ूस' देखने की इच्छा

दीपिका शर्मा / IANS

  • मुंबई,
  • 03 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:29 PM IST

अमेरिका के चर्चित मुक्केबाज माइक टायसन ने एक मुक्केबाज कोच की कहानी कहने वाली बॉलीवुड फिल्म 'साला खड़ूस' देखने की इच्छा जताई है. टायसन ने कई अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में अभिनय भी किया है.

उन्होंने एक भारतीय प्रकाशक द्वारा लिखी 'साला खड़ूस' की समीक्षा का लिंक शेयर करते हुए अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट लिखी, जिसमें उन्होंने लिखा, 'मैं इस मुक्केबाजी वाली फिल्म को देखना चाहूंगा.'

Advertisement

अभिनेता आर. माधवन की मुख्य भूमिका वाली 'साला खड़ूस' के तेलुगू रीमेक का नाम 'इरुद्धि सुत्तरु' है. यह एक ऐसे बॉक्सिंग कोच की कहानी है, जो एक मछुवारिन में एक सफल मुक्केबाज के गुण देखता है और उसे इस दिशा में बढ़ने के लिए प्रेरित करता है.

असल जिंदगी में बॉक्सिंग के क्षेत्र में सक्रिय रितिका सिंह ने इस फिल्म से अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा है. राजकुमार हिरानी निर्मित इस फिल्म का निर्देशन सुधा कोंगरा प्रसाद ने किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement