सोनू निगम के खिलाफ मीका सिंह का बयान, भूषण कुमार का किया समर्थन

स्टार सिंगर मीका सिंह, सोनू निगम की बात से बिल्कुल भी इत्तेफाक नहीं रखते. उनका मानना है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री काम करने के लिए एक खूबसूरत जगह है और इसका सम्मान किया जाना चाहिए.

Advertisement
मीका सिंह मीका सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 8:50 PM IST

पिछले कुछ समय से बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर सोनू निगम ने म्यूजिक इंडस्ट्री के अंदर चल रही माफियागिरी का जिक्र किया है तबसे वे सुर्खियों में बने हुए हैं. जहां एक तरफ कई सारे सिंगर्स सोनू निगम के सपोर्ट में आए हैं वहीं बॉलीवुड के ही स्टार सिंगर मीका सिंह इस बात से बिल्कुल भी इत्तेफाक नहीं रखते. उनका मानना है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री काम करने के लिए एक खूबसूरत जगह है और इसका सम्मान किया जाना चाहिए.

Advertisement

मीका सिंह ने अपने करियर के बारे में बात करते हुए कहा कि- इस इंडस्ट्री में केवल कला की कद्र है. मैं साल 2007 में मुंबई आया था और फिल्ममेकर संजय गुप्ता ने मुझे फिल्म शूटआउट ऐट लोखंडवाला से ब्रेक दिया. ये इंडस्ट्री काम करने के लिहाज से काफी अच्छी है और इसका सम्मान किया जाना चाहिए. मैंने इंडस्ट्री में पिछले कुछ समय में ये देखा है कि कई सारे ऐसे सिंगर्स हैं जिन्होंने अपने दम पर मुकाम बनाया है.

ये थी सरोज खान की आखिरी स्टेज परफॉर्मेंस, वीडियो हो रहा वायरल

मीका ने कहा, "सोनू निगम कह रहे हैं कि उन्हें गाना नहीं मिल रहा है. मगर कई सारे नए सिंगर्स हैं जिन्होंने पिछले कुछ समय में खासी लोकप्रियता हासिल की है. इसमें अरजीत सिंह, अरमान मलिक और बी प्राक जैसे सिंगर्स शामिल हैं. इसके अलावा हमारी पंजाब इंडस्ट्री से कई सारे शानदार टेलेंट निकलकर सामने आ रहे हैं. अब बी प्राक तो इंडस्ट्री में किसी की बुआ का बेटा नहीं है. बहुत लोगों का नाम हो रहा है और उनमें से काफी लोगों को भूषण कुमार ने ही ब्रेक दिया है. कोई म्यूजिक लेबल्स आपको सिर्फ ब्रेक ही दे सकते हैं. इसके बाद आपका और आपके गानों का क्या होता है इसका म्यूजिक लेबल्स से कोई लेना-देना नहीं."

Advertisement

भूषण कुमार के समर्थन में मीका सिंह

बता दें कि सोनू निगम ने कहा था कि फिल्म इंडस्ट्री से ज्यादा माफियागिरी तो म्यूजिक इंडस्ट्री में चलती है. इसी के साथ उन्होंने भूषण कुमार पर सीधा निशाना साधा था. इस पूरे वाकए के बाद भूषण कुमार की वाइफ दिव्या कोसला कुमारी ने सोनू निगम पर निशाना साधा था. अब सिंगर मीका सिंह भी सोनू निगम के खिलाफ बोल रहे हैं और भूषण कुमार का समर्थन करते नजर आ रहे हैं.

सरोज खान के निधन से सदमे में डायरेक्टर, बोले- उनकी कमी को पूरा करना मुश्किल

कहा दोनों बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड की तरह

सोनू निगम और भूषण कुमार के बारे में बात करते हुए मीका सिंह ने हंसते हुए कहा कि- सोनू निगम जी और भूषण कुमार दोनों बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड की तरह हैं. या यूं कहिए कि मिया-बीवी की तरह हैं. जब भी वे लड़ते हैं उन्हें वैसे ही रहने दीजिए. सोनू निगम को बनाने वाले भी गुलशन कुमार थे. तभी से दोनों के बीच लव-हेट रिलेशनशिप चला आ रहा है. हमें इस चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement