मीना कुमारी ने धर्मेंद्र को सिखाई थी एक्टिंग, संवारा था उनका करियर

बॉलीवुड की ट्रेजिडी क्वीन के नाम से मशहूर मीना कुमारी ने 7 साल की छोटी उम्र से ही फिल्मों काम करना शुरू कर दिया था. उनका असली नाम महजबीं बानो था.

Advertisement
मीना कुमारी मीना कुमारी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 7:45 AM IST

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा मीना कुमारी का जन्म 1 अगस्त को दादर (मुंबई) में हुआ था. उनका असली नाम महजबीं बानो था. मीना की आखिरी फिल्म पाकीजा थी जिसके रिलीज होने के एक महीने बाद 31 मार्च को उनका निधन हो गया था. बताया जाता है कि जब मीना कुमारी का जन्म हुआ था कि उनके पिता अली बख्श और मां इकबाल बेगम के बास डॉक्टर को देने के लिए पैसे तक न थे. दोनों ने यह तय कर लिया था वह बच्ची को मुस्लिम यातीमखाने में दे देंगे. देकर आ भी गए लेकिन पिता का मन नहीं माना और वापस जाकर बच्ची को घर ले आए.

Advertisement

मीना ने 7 साल की छोटी उम्र से ही फिल्मों काम करना शुरू कर दिया था. उन्होंने पहली फिल्म फरजद ए हिंद में काम किया था. बैजू बावरा फिल्म से उन्हें खासा पहचान मिली. यह फिल्म 1952 में रिलीज हुई थी. इसके बाद लगातार सफलता की सीढ़िया चढ़ती गई. 1951 में तमाशा फिल्म के सेट पर मीना कुमारी की मुलाकात डायरेक्टर कमाल अमरोही से हुई. अगले साल ही दोनों ने शादी कर ली. शादी के बाद कमाल ने मीना कुमारी पर शक करना शुरू कर दिया और कई पाबंदियां लगा दी. जैसे-तैसे इन दोनों का यह रिश्ता चलता रहा. 1964 में दोनों का तलाक हो गया.

पति कमाल अमरोही से अलग होने के बाद मीना की नजदीकियां धर्मेंद्र से बढ़ने लगी. धर्मेंद्र शादीशुदा स्ट्रगलिंग एक्टर थे और मीना टॉप की एक्ट्रेस. कहा जाता है कि धर्मेंद्र को इंडस्ट्री में खड़ा करने का श्रेय मीना को ही जाता है. मीना ने उन्हें एक्टिंग की बारीकियां सिखाई थी. जानकारी के अनुसार मीना कुमारी ने 1966 में आई फिल्म 'फूल और पत्थर' में धर्मेन्द्र को लेने की सिफारिश की थी. यह फिल्म उस साल की सबसे बड़ी हिट साबित हुई और धर्मेन्द्र इंडस्ट्री में पूरी तरह स्टेबलिश हो गए. धर्मेंद्र के करियर के साथ दोनों का रिश्ता भी चल पड़ा. लेकिन तीन साल बाद ही दोनों ने अपने अपने रास्ते अलग कर लिए.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement