बंगलुरु के नजदीक एक फिल्म की शूटिंग के दौरान स्टंटमैन के रूप में काम करने वाले दो कन्नड़ अभिनेताओं की मौत हो गई. हादसा बंगलुरु की टिपागोंडानाहल्ली बांध से सटी झील में एक स्टंट सीन करने के दौरान हुआ. ये लापहरवाही नहीं होती तो इन कलाकारों की जान बचाई जा सकती थी. आइए जानते हैं कहां हुई चूक.
-रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में लीड एक्टर विजय के लिए सुरक्षा का ख्याल रखा गया था, उदय और अनिल के झील में छलांग लगाने के वक्त सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए.
- बोर्ड ने बताया कि डैम पर एरियल शॉट लेने की परमिशन नहीं थी. फिल्म क्रू कथित तौर पर नियमों को उल्लंघन करते हुए हेलीकॉप्टर से सीन शूट कर रहा था.
- सेफ्टी के नाम पर एक नाव का इंतजाम किया गया था जिसके सहारे किसी बड़े हादसे से निपटा नहीं जा सकता था.
- शूटिंग से पहले क्रू ने किसी मोटर बोट, लाइफ जैकेट और एम्बुलेंस का इंतजाम नहीं किया.
- यह भी बताया जा रहा है कि इस स्टंट की रिहर्सल पहले नहीं की गई थी.
-झील के किनारे मौजूद लोगों ने डूबते स्टंटमैन को बचाने के लिए रेस्क्यू बोट पर बैठे क्रू मेंबर्स को खूब ऊंची आवाज में बताया, लेकिन तकनीकी खामियों की वजह से बोट आगे नहीं बढ़ सकी.
- इस स्टंट को करने से पहले उदय ने मीडिया से हुई बातचीत में कहा था कि उन्हें इस स्टंट से डर लग रहा है, क्योंकि वह ठीक से स्विमंग करना नहीं जानते. उन्होंने कहा था कि न तो उन्होंने पहले कभी ऐसा स्टंट किया है और न ही उन्होंने ऐसा स्टंट करते हुए पहले किसी को देखा है. उन्होंने कहा था कि वह पानी में कूद सकते हैं और तैरकर निकल भी सकते हैं, लेकिन इतनी ज्यादा ऊंचाई से उन्होंने कभी पानी में पहले छलांग नहीं लगाई है, इसलिए इस बार उन्हें डर लग रहा है.
दीपिका शर्मा