डिप्रेशन में वो मरीना कुंवर, सोनू निगम ने जिसका नाम लेकर भूषण कुमार को चेताया

मरीना कुंंवर ने एक ट्वीट कर अपनी जिंदगी में हुए अनचाही वारदातों का जिक्र किया है. साथ ही तनाव में होने की बात कही. मरीना ने पोस्ट में लिखा- जब किसी अनचाही घटना के बाद आपकी जिंदगी पूरी तरह से बदल जाती है.

Advertisement
मरीना कुंवर मरीना कुंवर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 जून 2020,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST

मॉडल मरीना कुंवर एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं. दरअसल, सिंगर सोनू निगम ने टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार को लताड़ते हुए मरीना कुंवर का जिक्र किया था. इसके बाद से मरीना का नाम सुर्खियों में है.

तनाव महसूस कर रहीं मरीना कुंवर

मरीना ने एक ट्वीट कर अपनी जिंदगी में हुए अनचाही वारदातों का जिक्र किया है. साथ ही तनाव में होने की बात कही. मरीना ने पोस्ट में लिखा- जब किसी अनचाही घटना के बाद आपकी जिंदगी पूरी तरह से बदल जाती है. उस समय आप डिप्रेशन में जाना पसंद करते हो. कोई नहीं जानता कि ये सभी घटनाएं आपकी जिंदगी पर कितना प्रभाव डालती हैं.

Advertisement

2020 को ऋचा चड्ढा ने बताया मनहूस साल, शादी को दिया गैग्स ऑफ वासेपुर ट्विस्ट

मरीना ने आगे लिखा- कभी हम हार मान जाते हैं और अपनी जिंदगी को खत्म कर लेते हैं. बहुत ज्यादा डिप्रेसड महसूस कर रही हूं. मरीना की इस पोस्ट पर फैंस उन्हें स्ट्रॉन्ग रहने की सलाह दे रहे हैं. यूजर्स ने उन्हें ये भी समझाया कि डिप्रेशन किसी परेशानी का हल नहीं है. ऐसे वक्त में लोगों से बात कर अपने विचारों को आगे रखना जरूरी है. लोगों का ये भी कहना है कि वे सोनू निगम और उनके साथ खड़े हैं.

सोनू निगम पर भड़कीं भूषण कुमार की पत्नी, तुम्हें ब्रेक दिया, अब पब्ल‍िसिटी के लिए क्यों बोल रहे

मरीना कुंवर ने भूषण कुमार और साजिद खान के ऊपर मीटू के तहत आरोप लगाए थे. आज तक से बातचीत में मरीना ने खुलासा किया था कि भूषण कुमार ने उनके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की थी. सोनू निगम ने अपने वीडियो में मरीना का नाम लेते हुए भूषण कुमार को चेतावनी देते हुए कहा था- ''मरीना कुंवर याद है न, मरीना कुंवर? वो क्‍यों बोली और क्यों बैकआउट हुई? ये मुझे नहीं पता, मीडिया को पता है. माफिया इस तरह फंक्शन करता है. उसका वीडियो मेरे पास पड़ा है. अब अगर तूने मेरे से पंगा लिया तो उसका वीडियो मैं अपने यूट्यूब चैनल पर डाल दूंगा और बहुत धूमधाम से डालूंगा. मेरे मुंह मत लगना बस अब.''

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement