देश में लगे लॉकडाउन के चलते जो जहां था वहां फंसा हुआ है. एक्टर मनोज बाजपेई एक महीने से लॉकडाउन की वजह से हिमालय की वादियों में मौजूद हैं. उनके साथ 23 सदस्यीय वेब फिल्म की शूटिंग कर रहे अन्य मेंबर्स भी हैं. 25 मार्च से शुरु हुए लॉकडाउन के चलते मनोज बाजपेयी, नीना गुप्ता, दीपक डोबरियाल समेत उनकी 23 सदस्य टीम नैनीताल के रामगढ़ सोनापानी स्टेट में लगभग एक महीने से फंसी हुई है. चूंकि फिल्म का क्रू और कलाकार काफी समय से यहां हैं, ऐसे में डॉक्टर्स की टीम कोरोना चेकअप के लिए यहां पहुंची थीं.
मनोज बाजपेयी ने वहां पहुंचे डॉक्टरों को बताया कि हम लोग बहुत पहले से आए हुए हैं इसलिए किसी किस्म के कोरोना सिम्टम्स की कोई गुंजाइश नहीं थी. हम लोग शूटिंग के लिए यहां आ गए थे अब यहां अटक गए हैं पर अच्छी जगह अटके हैं. हिमालय के सामने एकदम अच्छा लग रहा है. स्वास्थ्य विभाग की टीम बहुत अच्छा काम कर रही है. मैं उनको सैल्यूट करता हूं और उनको धन्यवाद देता हूं.
मनोज ने आगे कहा कि मैं पहली बार अपनी पत्नी और बच्चे के साथ यहां आया हूं. उन्हें ये लोकेशन काफी पसंद आई है. मैं पक्षियों की आवाज के साथ उठता हूं और दोपहर में फैमिली के साथ कुछ लोकेशन्स भी जाता हूं. चूंकि मुझे लिखने से प्यार है, इसके चलते मैं कुछ कविताएं और स्टोरीज भी लिख रहा हूं.
वही फिल्म अभिनेता दीपक डोबरियाल ने बताया कि डॉक्टर चेतन और डॉक्टर प्रदीप और उनकी टीम से उन्होंने खुद को और अपनी टीम को चेक करवाया है. उन्होंने बहुत प्यार से और विश्वास से टेस्ट किया और हम सब बहुत खुश हैं. शुरुआत में थोड़ी घबराहट जरूर हुई थी. बता दें कि दीपक ने कुछ समय पहले बताया था कि वे लॉकडाउन में अपने स्टाफ की जरुर मदद करेंगे और किसी भी हालत में उनकी तनख्वाह नहीं काटेंगे.
aajtak.in