होमोसैक्शुएलिटी पर फिल्म करने के सवाल पर मनीष पॉल और सिकंदर खेर ने किया लिपलॉक

होस्ट, एक्टर मनीष पॉल और सिकंदर खेर ने हाल ही में एक इवेंट के दौरान एक दूसरे को कैमरे के सामने किस कर डाला. जानें क्या थी इसकी वजह?

Advertisement
मनीष पॉल और सिकंदर खेर मनीष पॉल और सिकंदर खेर

पूजा बजाज

  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 6:09 PM IST

मनोज बाजपेयी की होमोसैक्शुएलिटी पर बेस्ड फिल्म 'अलीगढ़', ट्रेलर रिलीज के बाद से ही चर्चा में है. इस बोल्ड कंसेप्ट पर बनी फिल्म को लेकर इंडस्ट्री फैन्स में भी खूब क्रेज दिख रहा है, शायद यही वजह है कि अब इस तरह की फिल्म से जुड़े सवाल बाकी स्टार्स से भी किए जा रहे हैं. और मेल स्टार्स भी इस तरह की फिल्म में अदायगी करने के लिए कुछ भी करने को तैयार है जैसे सरेआम लिपलॉक.

Advertisement

दरअसल हाल ही में एक इवेंट के दौरान जाने माने होस्ट और एक्टर मनीष पॉल और अनुपम खेर के एक्टर बेटे सिकंदर खेर से जब यह सवाल किया गया कि क्या वह दोनों होमोसैक्शुएलिटी पर बेस्ड फिल्म में काम करना चाहेंगे? तो उन्होंने बेझिझक हां कहा. और यहां तक कि होमोसैक्शुएलिटी पर बेस्ड फिल्म करने के लिए वह कितने सहज हैं इसका नमूना भी पेश कर दिया. उन्होंने कहा कि वे होमोसैक्शुएलिटी को दिखाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं और यह कहते हुए उन्होंने कैमरे के सामने लिपलॉक को अंजाम दिया.

मनीष पॉल और सिकंदर खेर का कैमरे के सामने किस करते हुए वीडियो को ANI ने ट्विटर पर शेयर किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement