नेशनल लॉकडाउन के चलते सेलेब्स अपने-अपने घरों तक सीमित हैं. ऐसे में बॉलीवुड और टीवी की दुनिया के सितारे सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस से कनेक्ट होने की कोशिश कर रहे हैं. कुछ समय पहले शाहरुख खान ने #AskSRK नाम का ट्विटर सेशन किया था जिसमें शाहरुख ने फैंस के कई सवालों के मजेदार जवाब दिए थे. इसके अलावा कपिल शर्मा ने भी एक ऐसे ही सेशन के सहारे फैंस के सवालों के जवाब दिए थे.
कपिल के बाद अब माधुरी दीक्षित ने भी #AskMD नाम के सेशन की शुरुआत की. माधुरी के एक फैन ने उनसे पूछा कि आप लॉकडाउन में अपना समय कैसे बिता रही हैं? इस पर बात करते हुए माधुरी ने कहा कि मैं अपना ज्यादातर समय फैमिली के साथ बिता रही हूं, कारमेलो के साथ खेलती हूं, किताबें पढ़ती हूं, कुछ कुकिंग करती हूं और कत्थक का रियाज कर लेती हूं.
लॉकडाउन के चलते माधुरी ने उपलब्ध कराई फ्री डांस क्लासेस
माधुरी ने इससे पहले ट्विटर पर फैंस के साथ एक गेम खेला. इस गेम में माधुरी ने फैंस से उनके फेवरेट माधुरी दीक्षित सॉन्ग का नाम पूछा था और फिर उस गाने से जुड़ी यादें साझा की थी. इस गेम के दौरान माधुरी ने कई मजेदार बातों का खुलासा किया था. इसके अलावा माधुरी ने लॉकडाउन को देखते हुए ऐलान किया था कि 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक हर हफ्ते दो डांस के पाठ DanceWithMadhuri.com. पर फ्री में उपलब्ध होंगे. माधुरी ने कहा था कि लॉकडाउन के चलते हम एक मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं और डांस के सहारे मैं लोगों के बीच खुशियां बांटना चाहती हूं.
aajtak.in