कुशल पंजाबी पर लगाए आरोप झूठे, मौत के बाद एक्टर की पत्नी और पैरेंट्स ने दिया बयान

कुशल पंजाबी की मौत के बाद उनकी पत्नी ऑड्रे डोल्हेन और कुशल के पैरेंट्स ने ज्वॉइंट स्टेटमेंट जारी किया है. उन्होंने स्टेटमेंट में कुशल के डिप्रेस्ड होने की खबर को झूठ बताया है.

Advertisement
कुशल पंजाबी, बेटे और मां के साथ (फाइल फोटो) कुशल पंजाबी, बेटे और मां के साथ (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 09 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:47 PM IST

कुशल पंजाबी की मौत के बाद उनकी पत्नी ऑड्रे डोल्हेन ने उनपर लापरवाह होने का आरोप लगाया था. यह बयान पिछले दिनों एक एंटरटेनमेंट पोर्टल की रिपोर्ट में जारी किया गया था. रिपोर्ट के मुताबिक ऑड्रे ने कहा था कि कुशल अपनी फैमिली को लेकर गंभीर नहीं थे, वे एक लापरवाह प्रकृति के इंसान थे. लेकिन अब एक और नई रिपोर्ट के अनुसार ये सारी बातें झूठी है. ऑड्रे और कुशल के माता-पिता ने कुशल के डिप्रेस्ड होने की खबरों को खारिज करते हुए एक ज्वॉइंट स्टेटेमेंट रिलीज किया है.

Advertisement

नहीं थी आर्थ‍िक या मानसिंक परेशानी

पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो इस ज्वॉइंट स्टेटमेंट में कुशल के पैरेंट्स और ऑड्रे ने इन खबरों को महज अफवाह बताया है. उनका कहना है कि कुशल एक प्यार करने वाले पिता थे. वे मानसिक और आर्थ‍िक दोनों ही रूप से मजबूत थे. वे किसी तरह की कोई परेशानी में नहीं थे. कुशल के घर में उनकी पत्नी ऑड्रे डोल्हेन, विजय पंजाबी, प्रिया पंजाबी और रितिका पंजाबी हैं.

पैरेंट्स और ऑड्रे द्वारा दिए गए बयान के मुताबिक, 'कुशल के बारे में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने यह कहा था कि उनके ही फैमिली मेंबर्स ने कुशल के बारे में बात की है. हम बताना चाहते हैं कि ये रिपोर्ट्स गलत हैं. कुशल एक बहुत अच्छे पिता थे, जो अपने बेटे से काफी क्लोज थे. वह आर्थ‍िक रूप से भी स्टेबल था. आज उसकी मौत के बाद इस मुश्क‍िल घड़ी में हम सब एक साथ खड़े हैं. हम उसे हमेशा फैमिली के सबसे प्यार किए जाने वाले सदस्य के तौर पर याद रखेंगे.'

Advertisement

गौरतलब है कि कुशल पंजाबी ने 26 दिसंबर 2019 को अपने घर में पंखे से लटककर सुसाइड कर लिया था. उनकी मौत के बाद 27 दिसंबर को उनके दोस्त करणवीर बोहरा ने इस खबर की जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी. एक्टर अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम और कई टीवी सेलेब्स ने उनकी मौत पर अफसोस जताया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement