26 दिसबंर पर टीवी एक्टर कुशल पंजाबी के सुसाइड की खबर ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को स्तब्ध कर दिया. नाकाम शादी और डिप्रेशन से परेशान होकर कुशल पंजाबी ने अपनी जिंदगी को हमेशा के लिए खत्म करने का खौफनाक फैसला लिया. अपने करीबी दोस्त कुशल पंजाबी के निधन पर छपाक एक्टर विक्रांत मैसी का रिएक्शन आया है.
विक्रांत मैसी ने बताया सुसाइड से बचने का तरीका
एक इंटरव्यू में विक्रांत ने सुसाइड जैसा खौफनाक कदम उठाने से बचने का तरीका बताते हुए कहा- बातचीत करना ऐसे स्ट्रॉन्ग इंमोशंस से डील करने का कारगर उपाय है. मुझे अनुभव बताता है कि हमारे समाज में ऐसे विषयों के बारे में बात करना अभी भी एक टैबू बना हुआ है. आपको कमजोर समझा जाता है. अगर सोसायटी में कोई बताता है कि वो तनाव में है, उसे समस्याएं हैं. लोग इसे एक मानसिक मुद्दा मानते हैं. उसे पागल कहा जाता है. हम अभी भी एक ही लेंस से इन मुद्दों को देखते हैं. जिस गति से हम प्रगति कर रहे हैं वह बेहद धीमी है और दुर्भाग्यपूर्ण है.
विक्रांत मैसी ने कहा- ''मैं नहीं जानता कि ऐसे में क्या करना चाहिए और क्या नहीं, लेकिन बातों को शेयर करने से हल निकल सकता है. आप अजनबी से बात कर सकते हैं. ज्यादातर शानदार बातें अजनबियों के साथ ही होती हैं. जीवन बेहद कीमती है. मैंने हाल ही में एक दोस्त को खो दिया था (कुशल पंजाबी का जिक्र करते हुए), हम सभी ने उसके बारे में सुना. रात के बाद हमेशा सूरज उगता होता है.''
वर्कफ्रंट पर इस महीने 10 जनवरी को विक्रांत मैसी की फिल्म छपाक सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज हो रही है. फिल्म में विक्रांत पहली बार दीपिका पादुकोण के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. पर्दे पर छपाक का क्लैश अजय देवगन की फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर से होगा.
aajtak.in