बॉलीवुड की रुपहली दुनिया इस NRI युवा को भारत खींच ले आई

दो-दो बार नेशनल अवार्ड जीत चुकी एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा के डायरेक्शन वाली पहली हिंदी फिल्म- 'अ डेथ इन द गंज' शुक्रवार को रिलीज हो रही है.

Advertisement
फिल्म के को-प्रोड्यूसर नील पटेल फिल्म के को-प्रोड्यूसर नील पटेल

संदीप कुमार सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2017,
  • अपडेटेड 3:40 PM IST

दो-दो बार नेशनल अवार्ड जीत चुकी एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा के डायरेक्शन वाली पहली हिंदी फिल्म- 'अ डेथ इन द गंज' शुक्रवार को रिलीज हो रही है. फिल्म का बजट काफी कम है लेकिन इसे कई फिल्म समारोहों में पहले ही दिखाया जा चुका है जहां इसे सराहना भी मिली है. इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर नील पटेल हैं.

अमेरिका में बिजनेस छोड़ फिल्म के लिए भारत लौटे
इसे रुपहले पर्दे की माया कहें या एक जूनून. अमेरिका में जन्मे और पले-बढ़े नील पटेल को बॉलीवुड का मोह वापस भारत खिंच लाया है. यह युवा आज बॉलीवुड में अपने सितारे बुलंद करना चाहता है. लॉ और एमबीए करने के बाद नील ने अपने पिता किरीट भाई पटेल की होटल-हॉस्पिटिलिटी के बिजनेस में दांव अजमाया और इसमें कामयाबी भी हासिल की. शुरू से फिल्मी दुनिया की ओर आर्कषित नील ने इसके साथ ही एक्टिंग, स्क्रीन राइटिंग और फिल्म प्रोडक्शन के गुर भी अमेरिका की नामी इंस्ट्रिट्यूट से सीखा.

Advertisement

‘द डेथ इन गूंज़’ पहली फ़िल्म
रुपहले पर्दें की रोशनी नील को हर दिन बॉलीवुड की ओर खींच रही थी. आखिर अमेरिका को विदा कह नील ने मुंबई आने का फ़ैसला किया और यहां ‘मोह माया फिल्म्स’ के नाम से एक प्रोडक्शन हॉउस की शुरुआत की. नील के को-प्रोडेक्शन में ‘ द डेथ इन गूंज़’ पहली फ़िल्म है.

मंझे हुए कलाकारों के साथ काम करने का मिला मौका
नील कहते हैं कि बॉलीवुड में उन्हें काफी कुछ सीखने को मिल रहा है खासतौर से जब आप मशहूर अदाकारा कोंकणा सेन शर्मा और ओम पुरी जैसे मंझे कलाकारों के साथ काम करते हैं. इस फिल्म में दिवंगत अभिनेता ओम पुरी का भी रोल है. भले की नील के लिए ये पहली फिल्म है, लेकिन रुपहले पर्दें की इस दुनिया में अभी उन्हें लंबी यात्रा करनी है. नील को भी उम्मीद है कि अमेरिका से आकर अपने देश भारत में वो कामयाबी की नई कहानी गढ़ेगा.

.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement