कटरीना ने जिम को कहा अलविदा, शेयर की अंतिम तस्वीर

फिटनेस फ्रीक कटरीना कैफ ने जिम को बाय-बाय कह दिया है. अगर आपको लगता है कि अब वो जिम नहीं जाएंगी तो ऐसा नहीं है. दरअसल, उनका जिम दूसरी जगह शिफ्ट हो रहा है.

Advertisement
कटरीना कैफ, यासमीन कराचीवाला कटरीना कैफ, यासमीन कराचीवाला

स्वाति पांडे

  • मुंबई,
  • 29 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 10:55 PM IST

फिटनेस फ्रीक कटरीना कैफ ने जिम को बाय-बाय कह दिया है. अगर आपको लगता है कि अब वो जिम नहीं जाएंगी तो ऐसा नहीं है. दरअसल, उनका जिम दूसरी जगह शिफ्ट हो रहा है.

कटरीना सेलेब्रिटी फिटनेस ट्रेनर यासमीन कराचीवाला के फिटनेस स्टूडियो पिछले 10 साल से जा रही हैं, लेकिन यासमीन अब नए जगह अपना स्टूडियो बना रही हैं.

 बहन के साथ कटरीना का फनी डांस वायरल, VIDEO

Advertisement

यासमीन ने अपने इंस्टाग्राम पर कैट संग अपनी तस्वीर शेयर की है, जिसमें दोनों जिम में बैठी हैं.

वहीं कटरीना ने भी यही तस्वीर अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है. उन्होंने लिखा है- बाय बाय जिम. 10 साल के बाद हम नए जगह जा रहे हैं.

आपको बता दें कि यासमीन के जिम में कटरीना के अलावा आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण भी आती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement