करिश्मा कपूर के बेटे कियान राज कपूर 12 मार्च को 8 साल के हो गए. 11 मार्च को उनकी बहन समायरा का बर्थडे था, जिसके सेलिब्रेशन में करिश्मा के एक्स हसबैंड संजय कपूर भी पहुंचे थे. संजय की तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव कपूर ने इंस्टाग्राम पर कियान को विश किया है.
उन्होंने संजय संग कियान की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा - हैप्पी बर्थडे कियान. आज आप 8 साल के हो गए. आप हमारी जिंदगी के स्टार हो.
PHOTOS: बेटी के बर्थ-डे पर एक्स हसबैंड के साथ दिखीं करिश्मा कपूर
करिश्मा ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कियान की तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें विश किया. कियान के लिए पोकेमॉन थीम पार्टी रखी गई थी.
संजय ने पिछले साल अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड प्रिया सचदेव से शादी कर ली थी. वहीं खबरों के मुताबिक करिश्मा बिजनेसमैन संदीप तोषनीवाल के साथ रिलेशन में हैं.
फिल्मों में काम नहीं करने के बावजूद बिजी हैं करिश्मा, ऐसी है लाइफ
हाल ही में इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में करिश्मा ने कहा था कि मेरी जिंदगी मेरे बच्चों के इर्द-गिर्द ही घूमती है. वो मेरे लिए सबसे अहम हैं. इसके बाद करीना ने कहा था कि करिश्मा अपने बच्चों के लिए बहुत प्रोटेक्टिव हैं.
स्वाति पांडे