करीना कपूर खान एक इंटरव्यू में कह चुकी हैं कि उन्हें इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाने की जरुरत नहीं हैं क्योंकि वे बिना इंस्टाग्राम के भी सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. करीना की ये बात कहीं न कहीं सही भी है. करण बॉलीवुड के सुपर सेलेब्स की दोस्त हैं और वे अक्सर इन सितारों के साथ पार्टीज़ में नज़र आती हैं. करीना के जिम लुक भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते हैं. अपने बेटे तैमूर की तरह ही करीना इंस्टाग्राम पर जबरदस्त चर्चा में रहती है लेकिन फिलहाल वे अपनी एक कैजु़अल शर्ट को लेकर चर्चा में हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, करीना अपनी बेस्ट फ्रेंड अमृता अरोड़ा के बर्थ डे डिनर पर पहुंची थी. इस पार्टी में मलाइका अरोड़ा, अरबाज़ खान और अमृता के परिवार के लोग भी शामिल थे. करीना ने इस दौरान एक ऑफ व्हाइट शर्ट पहना हुआ था. शर्ट के ब्रैंड का नाम डिस्कवायर्ड है और इस शर्ट की कीमत इंटरनेट पर 515 यानि 36,800 रुपए है. बेसिक और कैजुएल इस शर्ट में करीना काफी कूल नज़र आ रही थीं.
गौरतलब है कि करीना कपूर की पिछली फिल्म वीरे दी वेडिंग ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था. इस फिल्म में वे सोनम कपूर और स्वरा भास्कर जैसे सितारों के साथ नज़र आईं थी. महिला केंद्रित ये फिल्म काफी विवादों में भी रही थी. करीना ये भी कह चुकी हैं कि वे अब एक समय पर एक ही फिल्म पर फोकस करना चाहती हैं. उनका अगला प्रोजेक्ट करण जौहर के साथ है. करीना, करण जौहर द्वारा निर्देशित फिल्म तख्त में नज़र आने वाली हैं. इस मल्टीस्टारर पीरियड फिल्म में रणवीर सिंह, विकी कौशल, भूमि पेडनेकर, जाहन्वी कपूर और अनिल कपूर जैसे सितारे नज़र आएंगे.
aajtak.in