Kapil Sharma की शादी का ऑफ‍िश‍ियल Video फैन्स को कर देगा खुश

Kapil Sharma and Ginni Chatraths wedding Video : कपिल शर्मा ने 12 दिसंबर को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से जालंधर में शादी की. इस दौरान वेन्यू पर की गई सजावट का एक वीडियो कपिल ने अपने फैन्स के लिए जारी किया है.

Advertisement
Kapil Sharma and Ginni Chatraths wedding Video Kapil Sharma and Ginni Chatraths wedding Video

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:07 AM IST

कपिल शर्मा ने 12 दिसंबर को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से जालंधर में शादी की. इस दौरान दोनों बेहद खूबसूरत नजर आए. कपिल अपने शो में बिजी होने के कारण हनीमून पर नहीं जा पाए. कपिल का शो शनिवार से शुरू हो रहा है. इससे पहले उन्होंने एक खूबसूत वीडियो जारी कर अपने फैन्स को शादी की एक झलक दिखाई है. इसमें वेन्यू का डेकोरेशन दिख रहा है. साथ ही कपिल और गिन्नी भी खूबसूरत नजर आ रहे हैं.

Advertisement

कपिल शर्मा ने सोमवार को मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन दिया. इसमें तमाम बॉलीवुड सितारे शामिल हुए. कपिल की शादी स‍िख और हिंदू दोनों परंपराओं से  अब कप‍िल अपने पुरानो शो टाइटल के साथ वापसी कर रहे हैं. शो की टाइमिंग रात 9.30 रखी गई है. कप‍िल के शो की सफलता को देखते हुए सोनी चैनल ने कॉमेडी किंग को प्राइम टाइम द‍िया है.

इस बार शो में कप‍िल का साथ देने के लिए उनके कई पुराने चेहरे साथ हैं. दो नए चेहरे भी इसमें हैं. इनमें कीकू शारदा, चंदन प्रभाकर, स‍िमोन चक्रवर्ती, भारती स‍िंह, कृष्णा अभ‍िषेक, रोशेल राव का नाम शामिल है. अगर किसी किरदार की मिस‍िंग है तो वो है सुनील ग्रोवर, हालांकि पहले उम्मीद की गई थी कि सुनील भी शो में वापसी कर सकते हैं, क्योंकि सलमान खान ने कपिल और सुनील का पैचअप कराया है. लेकिन सुनील के नए शो के आने के साथ ही ये संभावना खत्म हो गई.

Advertisement

कप‍िल के कॉमेडी शो की आन-बान और शान कहे जाने वाले नवजोत स‍िंह स‍िद्धू भी राजनीति के मैदान से यहां आकर शो में नजर आने वाले हैं. स‍िद्धू पाजी के शेर और कप‍िल शर्मा के साथ उनकी मीठी नोक-झोंक शो का असली तड़का है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement