शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह का टीजर रिलीज कर दिया गया है. प्रशंसकों को टीजर बहुत पसंद भी आ रहा है. हालांकि कुछ लोग कबीर सिंह के टीजर को अर्जुन रेड्डी के टीजर से कंपेयर कर रहे हैं और उसे कॉपी कह रहे हैं. मगर शाहिद की इस नई फिल्म के टीजर की तारीफ बॉलीवुड गलियारों से होते हुए साउथ तक पहुंच गई है. पहले श्रद्धा कपूर ने कॉल कर शाहिद की तारीफ की और अब टीजर पर बाहुबली फेम प्रभास का भी रिएक्शन आ गया है.
DNA की रिपोर्ट के मुताबिक श्रद्धा के बाद एक्टर प्रभास ने भी कॉल के जरिए शाहिद कपूर को बधाई दी. प्रभास ने शाहिद से लगभग 7 मिनट तक बात की. दरअसल हुआ कुछ यूं कि जब प्रभास ने कबीर खान का टीजर देखा तो उस दौरान वहां पर सेलिब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट अलीम हाकिम भी वहां पर थे. उन्होंने ही प्रभास को अप्रोच किया कि वे शाहिद को कॉल कर बधाई दें.
बता दें कि कबीर सिंह 2017 में आई तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी का रीमेक है. फिल्म में विजय देवेराकोंडा ने लीड रोल प्ले किया था. उनके अपोजिट फिल्म में शालिनी पांडे थीं. कबीर सिंह 21 जून, 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. फिल्म में शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी.
aajtak.in