200 Cr कमाई का बेंचमार्क, कबीर सिंह को करना पड़ेगा एक दिन और इंतजार

शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम ही नहीं ले रही है.  दूसरे हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ की कमाई का बेंचमार्क क्रॉस करने के लिए तेजी से बढ़ रही है.

Advertisement
शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 12:26 PM IST

शाहिद कपूर, कियारा आडवाणी स्टारर कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम नहीं ले रही है. पहले हफ्ते में 134.42 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली फिल्म दूसरे हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ की कमाई का बेंचमार्क क्रॉस करने के लिए तेजी से बढ़ रही है. तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने मंगलवार को 8.31 करोड़ की कमाई की है. फिल्म की अबतक की कुल कमाई 198.95 हो गई है.

Advertisement

200 करोड़ के क्लब में एंट्री करने से फिल्म महज एक कदम दूर है. अगर मंगलवार को विश्वकप में बांग्लादेश और भारत का मैच ना होता तो फिल्म आसानी से ये आंकड़ा छू लेती.  बता दें कि सोमवार को 9.07 करोड़ रुपये की कमाई के साथ कबीर सिंह की कुल कमाई 190.64 करोड़ तक पहुंच गई थी.

बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ की कमाई का बेंचमार्क क्रॉस करने के लिए फिल्म को बुधवार के कलेक्शन का इंतज़ार करना होगा.

वैसे महज 3123 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई कबीर सिंह की भारत में अब तक की कमाई उल्लेखनीय है. फिल्म सिंगल स्क्रीन्स और मल्टीप्लेक्स पर मजबूती से बनी हुई है. कबीर सिंह तेलुगू फिल्म अर्जुन रेड्डी की हिंदी रीमेक है. कबीर सिंह इस साल हिंदी की चौथी सबसे बड़ी ओपनर है.

शाहिद और कियारा के करियर में कमाई के लिहाज से कबीर सिंह सबसे बड़ी फिल्म है. अब तक फिल्म की कमाई हैरान करने वाली है. फिल्म को लेकर जिस हिसाब से वर्ड ऑफ़ माउथ बना हुआ है माना जा रहा है कि इसका लाइफ टाइम कलेक्शन 300 करोड़ के पार भी जा सकता है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement