जॉन ने कहा, कपिल शर्मा बनना चाहता हूं क्योंकि इसके कई फायदे हैं

कपिल शर्मा के एक सवाल पर जॉन अब्राहम ने कहा है कि वे कपिल शर्मा बनना चाहते हैं क्योंकि इसके कई फायदे हैं.

Advertisement
जॉन अब्राहम जॉन अब्राहम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 11:31 PM IST

द कपिल शर्मा शो पर इस वीकेंड जॉन अब्राहम और मौनी रॉय शिरकत करेंगे. सोनी टीवी के ट्विटर हैंडल पर इसका एक प्रोमो वीडियो जारी किया है जिसमें कपिल और जॉन अब्रामह मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान जॉन ने एक सवाल के जवाब में कहा है कि वे कपिल शर्मा बनना चाहते हैं क्योंकि इसके कई फायदे हैं. बता दें कि जॉन अब्राहम और मौनी रॉय रोमियो अकबर वॉल्टर फिल्म का प्रमोशन करने के लिए कपिल शर्मा के शो पर पहुंचेंगे.

Advertisement

प्रोमो वीडियो में कपिल शर्मा, जॉन से एक सवाल पूछते हैं, अगर आपके पास कोई ऐसी शक्ति आ जाए जिससे आप किसी का भी रूप धारण कर सकते हैं तो आप किसका रूप धारण करना पसंद करेंगे. इसके जवाब में जॉन ने कहा, मैं कपिल शर्मा बन जाऊंगा क्योंकि मैं शादी के बाद भी किसी के साथ फ्लर्ट कर सकूंगा.

बता दें कि जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म रोमियो अकबर वॉल्टर रिलीज हो चुकी है. इसमें वे एक रॉ एजेंट का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म का निर्देशन रॉबी ग्रेवाल ने किया है. फिल्म में फीमेल लीड के तौर पर मौनी रॉय ने काम किया है. इसके अलावा फिल्म में जैकी श्रॉफ, सिकंदर खेर ने भी अहम रोल प्ले किया है. फिल्म में जॉ़न ने एक बैंकर का रोल प्ले किया है जो स्टेज पर परफार्म भी करता है. रॉ की नजर उस पर पड़ती है और वे उसे एजेंट बनने की ट्रेनिंग देते हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि जॉन फिल्मों के अलावा बाइक राइडिंग का शौक रखते हैं. उनके पास कई महंगे स्पोर्टी बाइक है. उन्होंने हाल ही में घोषणा की थी वे बाइकर्स और उनकी जिंदगी को लेकर फिल्म बनाएंगे. इसमें जॉन मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. इस फिल्म की शूटिंग इसी साल से शुरू होगी. फिल्म का नाम अभी तक तय नहीं हुआ है. इसे वे प्रोड्यूस भी करेंगे. फिल्म का निर्देशन रेनसिल डीसिल्वा करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement