'रेस 3'' की पूरी टीम इन दिनों अबू धाबी में फिल्म की शूटिंग कर रही है. फिल्म में सलमान खान, बॉबी देओल, अनिल कपूर, जैकलीन फर्नांडिस और डेजी शाह हैं. फिल्म के स्टार-कास्ट सोशल मीडिया अकाउंट पर बहुत सी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. जैकलीन ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सलमान की तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो खिड़की से बाहर देखते नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस तस्वीर का कैप्शन दिया है- बैक टू द रेस.
आपको बता दें कि अबू धाबी में स्क्वैश खेलते समय जैकलीन की आंख में चोट लग गई थी. उसके बाद उन्होंने सनग्लासेज पहन कर शूटिंग की थी.
भांजे की बर्थडे पार्टी में सलमान का बॉबी देओल संग डांस, देखें PHOTOS
हाल ही में सलमान के भांजे अहिल का दूसरा बर्थडे अबू धाबी में सेलिब्रेट किया गया था, जिसमें रेस 3 की टीम ने भी शिरकत किया था.
सलमान के भांजे की पार्टी में अर्पिता-जैकलीन का जुम्मे की रात पर डांस
फिल्म को रेमो डीसूजा ने डायरेक्ट किया है. ये रेस सीरीज की तीसरी फिल्म है.
हंसा कोरंगा