बॉलीवुड के सुपर हीरो, ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 रिलीज हो गई है. इस फिल्म में ऋतिक रोशन ने सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार का रोल निभाया है. भले ही ऋतिक रोशन दो दशक से इंडस्ट्री में कायम हैं, लेकिन एक्टर ने करीब 39 साल पहले ही हिंदी सिनेमा में एंट्री कर ली थी. वो भी बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट. बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी होगी.
ऋतिक रोशन ने साल 2000 में फिल्म कहो न प्यार है से बतौर लीड एक्टर डेब्यू किया था. लेकिन बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट ऋतिक रोशन का डेब्यू साल 1980 में फिल्म आशा से हुआ था. उस वक्त ऋतिक रोशन की उम्र महज 6 साल थी. इस फिल्म में ऋतिक रोशन ने डांस भी किया था. इस फिल्म के बाद ऋतिक रोशन ने 12 साल की उम्र में 1986 में आई एक और फिल्म भगवान दादा में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया.
भगवान दादा में रजनीकांत और श्रीदेवी लीड एक्टर थे. इस फिल्म में ऋतिक रोशन ने रोल रजनीकांत के गोद लिए बेटे का किरदार निभाया था.
ऋतिक रोशन हीरो बनने से पहले बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम कर चुके हैं. ये फिल्म थी कोयला. माधुरी दीक्षित और शाहरुख खान स्टारर इस फिल्म में ऋतिक रोशन पर्दे के पीछे अहम रोल निभाते नजर आए. इसके बाद साल 2000 में कहो न प्यार है में ऋतिक रोशन ने लीड हीरो डेब्यू किया. फिल्म को जबरदस्त सफलता मिली.
19 साल से हिंदी सिनेमा में सक्रिय ऋतिक रोशन को बॉलीवुड का पहला सुपरहीरो भी कहा जाता है. इसकी वजह है ऋतिक रोशन की कृष. इस रोल में ऋतिक रोशन को बच्चों ने खूब पसंद किया.
aajtak.in