Happy Birthday Juhi Chawla: जूही के बर्थडे पर सुनिए उनके फिल्मों के 10 बेहतरीन गाने

प्यारी सी मुस्कान वाली जूही चावला का आज जन्मदिन है. लगभग 30 सालों से वो फिल्मों में अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीत रही हैं. आज उनके जन्मदिन पर पेश है उनके फिल्मों के 10 सुपरहिट गाने...

Advertisement
जूही चावला जूही चावला

स्वाति पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 9:35 PM IST

बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस जूही चावला का आज बर्थडे है. आज वो 49 साल की हो गई हैं. जूही ने बॉलीवुड में बहुत सी हिट फिल्में दी हैं और उनके चाहने वालों की कमी नहीं है.

1984 में उन्होंने 'मिस इंडिया' का खिताब भी अपने नाम किया था. 3 दशकों के करियर में उन्होंने ना सिर्फ हिंदी बल्कि पंजाबी, मल्यालम, कन्नड़, तमिल, तेलगु और बंगाली फिल्मों में भी काम किया है. आज उन्होंने फिल्में करना भले ही कम कर दिया हो लेकिन टीवी शोज में वो जरूर दिख जाती हैं. वो IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की मालकिन भी हैं.

Advertisement

उनके जन्मदिन पर पेश हैं उनके फिल्मों के कुछ बेहतरीन गाने. आप भी एन्जॉय करिए.

1. मैं कोई ऐसा गीत गाऊं (यस बॉस, 1997)

2. मेरे मेहबूब मेरे सनम (डुप्लीकेट, 1998)

3.बन के तेरा जोगी (फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, 2000)

4. त तू तू तूतू तारा (बोल राधा बोल, 1992)

5. नींद चुराई मेरी (इश्क, 2000)

6. और क्या (फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, 2000)

7. घूंघट की आड़ में (हम हैं राही प्यार के, 1993)

8. तू मेरे सामने (डर, 1993)

9. एक दिन आप (यस बॉस, 1997)

10. यूंही कट जाएगा सफर साथ चलने से (हम हैं राही प्यार के, 1993)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement