Filmwrap: रिसेप्शन में काम्या का स्टनिंग लुक, कितनी होगी BB13 की प्राइज मनी

फिल्म रैप के जरिए जानिए टीवी की दुनिया, बॉलीवुड, फिल्मी सितारों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी बड़ी खबरें.

Advertisement
काम्या पंजाबी काम्या पंजाबी

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 12 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:09 PM IST

1. बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र के नए रेस्तरां का नाम होगा 'He Man', ये होगी खासियत

बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र अक्सर खेतों में समय बिताते नजर आते हैं. वह कई अवॉर्ड शो में अपना खेतों के प्रति लगाव जाहिर कर चुके हैं. अब धर्मेंद्र अपने फैन्स के साथ अपना ये खास अनुभव शेयर करना चाहते हैं. धर्मेंद्र ने एक रेस्तरां खोलने की घोषणा की है. इस रेस्तरां की खासियत होगी कि इसमें खाना सीधा खेतों से खाने की टेबल पर आएगा.

Advertisement

2. नजर 2: दोगुनी ताकत लेकर लौट रहीं मोनालिसा, किस पर पड़ेगी डायन की नजर?

नजर 2 का लेटेस्ट प्रोमो वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि डायन दोगुनी ताकत लेकर वापस लौट रही है. एक्ट्रेस अंतरा बिस्वास (मोनालिसा) शो में महानंदा का रोल प्ले करेंगी. डायन का ये नया अवतार काफी डरावना, पावरफुल और खतरनाक है. शो का प्रोमो नए सीजन को लेकर उत्सुक्ता पैदा करता है.

3. ये है सलमान खान का वैलेंटाइन डे प्लान, 'गर्लफ्रेंड' संग ऐसे करेंगे सेलिब्रेट

वैलेंटाइन डे बॉलीवुड स्टार्स के लिए प्यार की सौगात लेकर आता है. सभी स्टार अपने वैलेंटाइन को स्पेशल बनाने में लगे हैं. एक्टर सलमान खान का भी वैलेंटाइन डे प्लान का खुलासा हो गया है.

4. बिग बॉस 13 की प्राइज मनी पर सस्पेंस, जानें 12 विनर्स को मिली कितनी राशि?

Advertisement

बिग बॉस के 13वें सीजन की हर तरफ चर्चा है. टेढ़े ट्विस्ट्स और कंटेस्टेंट्स के हाई वोल्टेज ड्रामे ने फैंस को खूब एंटरटेन किया. सीजन 13 ग्रैंड फिनाले से बस 3 दिन दूर है. किसके हाथ बिग बॉस 13 की ट्रॉफी लगेगी? ये सवाल फैंस के जहन में बना हुआ है. 13वें सीजन की प्राइज मनी पर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है. मगर जल्द ही इसका खुलासा हो जाएगा. इससे पहले जानते हैं बिग बॉस के 12 विनर्स और उनकी प्राइज मनी के बारे में.

5. ग्रीन लहंगे संग सिंदूर-चूड़ा, रिसेप्शन में दिखा काम्या का स्टनिंग लुक

न्यूलीवेड्स कपल काम्या पंजाबी और शलभ दांग अपनी जिदंगी के खूबसूरत पलों को एन्जॉय कर रहे हैं. 10 फरवरी 2020 को एक दूसरे के साथ सात फेरे लेने के बाद दोनों का मुंबई में 11 फरवरी को ग्रैंड रिसेप्शन हुआ.

6. Bigg Boss कंटेस्टेंट आसिम रियाज के समर्थन में उतरी फास्ट एंड फ्यूरियस टीम, ये है खास

टीवी रियलिटी शो बिग बॉस अपने अंतिम हफ्ते में पहुंच चुका है. घर में अभी छह कंटेस्टेंट बचे हुए हैं. सभी कंटेस्टेंट जीतने के लिए आगे की रणनीति बना रहे हैं, लेकिन कुछ कंटेस्टेंट को घर के बाहर भी अच्छा समर्थन मिल रहा है. एक ऐसे ही कंटेस्टेंट का नाम है आसिम रियाज.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement