बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र अक्सर खेतों में समय बिताते नजर आते हैं. वह कई अवॉर्ड शो में अपना खेतों के प्रति लगाव जाहिर कर चुके हैं. अब धर्मेंद्र अपने फैन्स के साथ अपना ये खास अनुभव शेयर करना चाहते हैं. धर्मेंद्र ने एक रेस्तरां खोलने की घोषणा की है. इस रेस्तरां की खासियत होगी कि इसमें खाना सीधा खेतों से खाने की टेबल पर आएगा.
ये कोई पहली बार नहीं है जब धर्मेंद्र रेस्तरां के बिजनेस में कदम रख रहे हैं. धर्मेंद्र की गरम-धरम के नाम से एक रेस्तरां चेन है, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है. अब उनके इस नए रेस्तरां का नाम होगा- He-Man. धर्मेंद्र ने इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है. धर्मेंद्र ने ट्वीट किया- 'दोस्तों, मेरे रेस्तरां गरम धरम की सक्सेस के बाद मैं फार्म टू फॉर्क रेस्तरां 'He Man' लेकर आ रहा हूं. आपकी मेरे प्रति प्यार, मोहब्बत का मैं हमेशा शुक्रगुजार हूं. आपका धरम.'
धर्मेंद्र अपने इस नए रेस्तरां का उद्घाटन वैलेंटाइन डे के मौके पर करेंगे. इस रेस्तरां की लोकेशन करनाल के पास हैं तो अगर कोई अपने पार्टनर के साथ दिल्ली से लंबी ड्राइव पर जाना चाहता है तो वह यहां जा सकते हैं. इसकी खासियत है कि यहां खाना बिल्कुल ताजा सर्व किया जाएगा. ये रेस्तरां भी करनाल हाईवे पर होगा जहां पहले ही धर्मेंद्र का एक सक्सेस गरम धरम रेस्तरां है.
विशाल से मिलने के सवाल पर बोलीं मधुरिमा- मुझे नहीं किया कोई कॉल, नहीं मिलेंगे कभी
थप्पड़ का दूसरा ट्रेलर रिलीज, तापसी ने लोगों से की इस बात की अपील
धर्मेंद्र के रेस्तरां गरम धरम में उनकी यादगार फिल्मों के चित्र हैं. इसके अलावा रेस्तरां में शोले की बाइक भी खड़ी हुई है. रेसत्रां का इंटीरियर ग्राहकों को काफी लुभाता है. जबकि रेस्तरां की टक्कर वहां मौजूद अन्य पुराने ढाबों से थी, लेकिन गरम धरम ने यहां अपनी अलग जगह बना ली है. अब गरम धरम के बाद धर्मेंद्र के नए प्रोजेक्ट को देखना बाकी है.
aajtak.in