बॉलीवुड एक्टर, डायरेक्टर फरहान अख्तर इन दिनों गर्लफ्रेंड शिबानी दांडनेकर संग रिलेशनशिप की वजह से चर्चा में हैं. दोनों ने अपने प्यार को सोशल मीडिया पर ऑफिशियल कर दिया है. वेलंटाइन डे वीक में फरहान अख्तर ने खास अंदाज में गर्लफ्रेंड की एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में सबसे खास है कविता, जिसे फरहान ने शिबानी के लिए खास लिखा है.
फरहान अख्तर ने शिबानी संग एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, तुम मुस्कुराओ जरा, चिराग जला दो जरा, अंधेरा हटा दो जरा, रोशनी फैला दो जरा. वेलंटाइन वीक में फरहान अख्तर का ये रोमांटिक अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है. देखना ये होगा कि फरहान की तस्वीर पर शिबानी क्या रिएक्ट करती हैं.
बता दें शिबानी से बीते दिनों फरहान संग उनके रिलेशन के बारे में पूछा गया था. इस पर उनका कहना था, 'मैं मेरे रिश्ते को लेकर कुछ भी महसूस नहीं करती हूं. हम सोशल मीडिया पर वही डालते हैं जो डालना चाहते हैं. लोगों को उसे कैसे लेना है ये उन्हें तय करना है. शिबानी का कहना था कि तस्वीरों को शेयर करने के साथ हम कोई मैसेज नहीं देना चाहते हैं.
फरहान अख्तर इन दिनों शिबानी को डेट कर रहे हैं. दोनों को कई मौकों पर एक-दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करते हुए देखा गया है. हालांकि रिश्ते की बात पर दोनों की तरफ से अब तक कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है. हाल ही में फरहान की फिल्म द फकीर ऑफ वेनिस रिलीज हुई है. इस फिल्म को मेकिंग के 10 साल बाद रिलीज किया गया है. यही वजह रही कि फिल्म का प्रमोशन करने से भी फरहान अख्तर ने इंकार कर दिया था.
aajtak.in