कोरोना वायरस महामारी के चलते जहां कुछ सेलेब्स घर पर फैमिली के साथ वक्त बिता रहे हैं वही कुछ स्टार्स अपनी क्रिएटिविटी का प्रदर्शन भी कर रहे हैं. कई स्टार्स कविताएं, पेंटिंग, कुकिंग के माध्यम से अपने क्रिएटिव साइड को एक्सप्लोर कर रहे हैं. हाल ही में फरहान अख्तर ने भी अपनी फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' की एक कविता को कोरोना के प्रभाव के चलते रिक्रिएट किया है और फैंस के बीच भी ये कविता काफी लोकप्रिय हो रही है.
फरहान ने इंस्टाग्राम पर इस कविता को शेयर किया है. उनकी इस कविता के बोल हैं- चेहरों पर अपने मास्क लगा रहे हो तो जिंदा हो तुम. उनकी पूरी कविता को इंस्टाग्राम पर सुना जा सकता है. गौरतलब है कि फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' में ओरिजिनली इस कविता का इस्तेमाल किया गया था जिसका नाम था - 'तो जिंदा हो तुम'. इस कविता को जावेद अख्तर ने लिखा था और इसे ऋतिक रोशन पर फिल्माया गया था और ये सीन फिल्म के सबसे पावरफुल सीन्स में शुमार किया जाता है.
बता दें कि इस कविता को जोया अख्तर की फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' में इस्तेमाल किया गया था. इस फिल्म में ऋतिक रोशन, अभय देओल, कल्कि केकलां, फरहान अख्तर और कटरीना कैफ जैसे सितारों ने काम किया था. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल हुई थी. इस फिल्म के बाद ही स्पेन जाने वाले भारतीयों में भी काफी वृद्धि देखने को मिली थी.
तूफान को लेकर चर्चा में हैं फरहान
वर्कफ्रंट की बात करें तो फरहान तूफान के साथ बॉक्सिंग रिंग में कदम रखने के लिए पूरी तरह से तैयार है. आरओएमपी पिक्चर्स के साथ एसोसिएशन में एक्सेल एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन की फिल्म तूफान राकेश ओमप्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित है. फिल्म 18 सितंबर 2020 में रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म को मुंबई में डोंगरी की झुग्गियों और गेटवे ऑफ इंडिया जैसे वास्तविक स्थानों पर शूट किया गया है. तूफान में मृणाल ठाकुर और परेश रावल भी नजर आएंगे. इस फिल्म में फरहान मुक्केबाज के रोल में नजर आएंगे. इसके लिए वो कड़ी मेहनत कर रहे हैं. फिल्म के लिए उन्होंने 15 किलोग्राम वजन भी बढ़ाया है.
aajtak.in