एकता कपूर बर्थडे: करण जौहर से लेकर मौनी रॉय तक, सेलेब्स ने ऐसे किया टीवी क्वीन को विश

टीवी से लेकर बॉलीवुड तक के स्टार्स ने एकता कपूर के लिए बर्थडे विशेज की झड़ी लगाना शुरू कर दिया है. करण जौहर, स्मृति इरानी, मौनी रॉय, पार्थ समथान और दिव्यांका त्रिपाठी संग अन्य सेलेब्रिटी एकता के नाम सोशल मीडिया पर पोस्ट लिख रहे हैं. देखिए स्टार्स ने अपनी फेवरेट एकता कपूर के लिए क्या कहा.

Advertisement
मौनी रॉय और करण जौहर संग एकता कपूर मौनी रॉय और करण जौहर संग एकता कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2020,
  • अपडेटेड 10:00 AM IST

टीवी क्वीन एकता कपूर 7 जून को अपना जन्मदिन मना रही हैं और ऐसे में उनके लिए बर्थडे विशेज का तांता लगा हुआ है. एकता कपूर टीवी के स्टार्स की फेवरेट तो हैं ही साथ ही बॉलीवुड में भी उनका बोलबाला रहता है. ऐसे में स्टार्स का इस स्पेशल दिन उकता को दुआएं और प्यार देना तो बनता है.

स्टार्स ने लगाई बर्थडे विश की झड़ी

Advertisement

टीवी से लेकर बॉलीवुड तक के स्टार्स ने एकता कपूर के लिए बर्थडे विशेज की झड़ी लगाना शुरू कर दिया है. करण जौहर, स्मृति इरानी, मौनी रॉय, पार्थ समथान और दिव्यांका त्रिपाठी संग अन्य सेलेब्रिटी एकता के नाम सोशल मीडिया पर पोस्ट लिख रहे हैं. देखिए स्टार्स ने अपनी फेवरेट एकता कपूर के लिए क्या कहा-

बता दें कि एकता कपूर, टीवी की सबसे सफल प्रोड्यूसर हैं. उनके कुछ फेमस सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहु थी, ये है मोहब्बतें, नागिन संग अन्य हैं. साथ ही वे बॉलीवुड की फिल्में और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के लिए शोज भी प्रोड्यूस कर चुकी हैं. एकता कपूर का अपना डिजिटल प्लेटफॉर्म ALT बालाजी है, जिसपर वे एकदम अलग और होश उड़ाने वाला कंटेंट दर्शकों के लिए परोसती हैं.

समय से आगे, सोच से परे, एकता कपूर के शोज ने बदलकर रख दी टीवी की दुनिया

Advertisement

इस कॉमेडियन को देख लोग नहीं रोक पाते थे अपनी हंसी, अनोखा रहा है अंदाज

वहीं बात करें फिल्मों की तो एकता कपूर ने आयुष्मान खुराना कि ड्रीम गर्ल, राजकुमार राव संग लव सेक्स और धोखा, कंगना रनौत संग जजमेंटल है क्या, रागिनी एमएमएस समेत कई अलग-अलग फिल्मों को प्रोड्यूस किया है. हाल ही में एकता कपूर अपने एक वेब शो को लेकर विवाद में फंस गईं. इस शो को लेकर बिग बॉस 13 में नजर आए हिन्दुस्तानी भाऊ ने एकता के खिलाफ मुंबई के एक थाणे में शिकायत दर्ज करवाई थी. अब एकता ने उसपर सफाई भी दे दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement