कभी ऑफिस में उठाते थे कैसेट्स, आज बड़े डायरेक्टर्स में शुमार हैं मोहित सूरी

नए जनरेशन को लेकर फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर मोहित सूरी का आज जन्मदिन है. उनका जन्म मुंबई में 11 अप्रैल 1981 को हुआ था.

Advertisement
पत्नी उदिता गोस्वामी के साथ मोहित सूरी पत्नी उदिता गोस्वामी के साथ मोहित सूरी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 9:59 AM IST

नए जनरेशन को लेकर फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर मोहित सूरी का आज जन्मदिन है. उनका जन्म मुंबई में 11 अप्रैल 1981 को हुआ था. मोहित को भट्ट कैंप के युवा डायेक्टर्स में से एक माना जाता है. सूरी की फिल्में युवाओं के बीच हमेशा चर्चा में रहती हैं. एक समय था जब वे टी-सीरीज के ऑफिस में कैसेट्स उठाने का काम करते थे. लेकिन आज वे अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा मुकाम हासिल कर चुके हैं. मोहित आवारापन, आशिकी 2, कलयुग, एक विलेन जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. आइये जानते हैं उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें.

Advertisement

-मोहित सूरी की मां हीना सूरी, फिल्ममेकर मुकेश भट्ट और महेश भट्ट की छोटी बहन हैं. उनका निधन 37 साल की उम्र में हो गया था. उस वक्त मोहित की उम्र मात्र 8 साल थी.

-एक इंटरव्यू के दौरान मोहित सूरी ने बताया कि वे अपने पिता के कभी भी क्लोज नहीं थे. वे मोहित की बहन स्माइली की ज्यादा केयर करते थे. उन्होंने अपना ज्यादा वक्त मोहित को न देकर सिर्फ उनकी बहन स्माइली को ही दिया है.

-मोहित ने 16 साल की उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया था. उन्होंने अपनी पहली नौकरी टी सीरीज के ऑफिस में बतौर ऑफिस असिस्टेंट की थी. वे कैसेट्स लाने और ले जाने का काम करते थे.

-इसके बाद उन्होंने असिस्टेंट के रूप में डायेक्टर विक्रम भट्ट के साथ काम करना शुरू किया. दोनों ने मिलकर लगभग 8 फिल्मों में काम किया है.

Advertisement

-मोहित के डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म जहर 2005 में रिलीज हुई थी. इसमें उदिता गोस्वामी फीमेल लीड में थी. इस दौरान दोनों को प्यार हो गया. लंबे समय तक रिलेशन में रहने के बाद उदिता और मोहित ने 2013 में शादी कर ली थी.

-म्यूजिशियन राजू सिंह मोहित की हर फिल्म में बैकग्राउंड स्कोर देते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement