धर्मेंद्र और हेमा मालिनी स्टारर फिल्म प्रतिज्ञा ने आज 45 साल पूरे कर लिए हैं. यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. फिल्म के इतने साल पूरे होने पर धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने फिल्म प्रतिज्ञा की कुछ झलकियां भी साझा की हैं.
धर्मेंद्र ने फिल्म के वीडियो क्लिप्स को ट्विटर पर शेयर किया है. उनका पहला ट्वीट- 'बदले की भावना और कॉमेडी से भरी एक फिल्म. एक इंसान जिसके पूरे खानदान को मिटा दिया जाता है, वो आपको हंसा भी सकता है...मिस यू दुलाल गुहा...एक नजदीकी भाई और महान निर्देशक'.
दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा- 'दोस्तों कुछ यादें जो भुलाए नहीं बनते.' एक और ट्वीट किया- 'किरदार खूब....खूब....खूब निभ जाते हैं.' आखिरी ट्वीट- 'मिर्जा, एक ही मर्द आशिक...जिसका नाम उसकी माशूका...साहिबान से पहले लिया जाता है...वरना हीर रांझा...लैला मजनू...तरतीब कुछ यूं हो जाती है.'
नो-इंटीमेट सीन पॉलिसी की वजह से अभिषेक ने गंवाई है कई फिल्में, एक्टर ने किया खुलासा
उज्जैन के पंडित ने रामायण में निभाया था सुषेण वैद्य का रोल, ऐसे मिला ऑफर
फिल्म का यह गाना है सदाबहार
बता दें 'प्रतिज्ञा' धर्मेंद्र के करियर की ब्लॉकबस्टर मूवीज में से एक है. इसे दुलाल गुहा ने बनाया था. 'मैं जट यमला पगला दीवाना' गाना तो आपको याद होगा ही. यह गाना इसी फिल्म का है. धर्मेंद्र ने फिल्म में इस गाने का वीडियो क्लिप भी शेयर किया है. फिल्म में धर्मेंद्र, हेमा मालिनी के अलावा अजीत, जगदीप मुकरी, बदरुद्दीन जमालुद्दीन काजी, मेहत मित्तल और केष्टो मुखर्जी भी अहम रोल में थे.
aajtak.in