मां बनने पर बोलीं दीपिका- दबाव डालना बंद करें, जब होना होगा तब होगा

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह पिछले साल शादी के बंधन में बंध गए हैं. शादी के बाद अब मां बनने को लेकर दीपिका पादुकोण ने रिएक्ट किया है. एक इंटरव्यू में दीपिका ने कहा कि ये जब होना होगा तब होगा.

Advertisement
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 11:51 AM IST

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह पिछले साल शादी के बंधन में बंध गए. शादी के बाद अब मां बनने को लेकर दीपिका पादुकोण ने रिएक्ट किया है. एक इंटरव्यू में दीपिका ने कहा कि ये जब होना होगा तब होगा.

डीएनए की खबर के मुताबिक मां बनने पर दीपिक ने कहा- जितना मैंने लोगों से सुना है मातृत्व शादी का अहम सुख है. बेशक, ये किसी ना किसी दिन तो होगा ही. लेकिन मुझे लगता है कि महिलाओं को शादी के बाद मां बनने के लिए प्रेशर नहीं किया जाना चाहिए. उनसे ये सवाल पूछना बंद कर दिया जाना चाहिए कि मां कब बन रही हैं. जिस दिन हम ये सवाल पूछना बंद कर देंगे, तभी बदलाव ला पाएंगे. 

Advertisement

बता दें कि दीपिका पादुकोण इन दिनों दिल्ली में फिल्म छपाक की शुटिंग कर रही हैं. मेघना गुलजार इसे डायरेक्ट कर रही हैं. फिल्म में दीपिका एसिड सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल का रोल निभा रही हैं. फिल्म में उनके कैरेक्टर का नाम मालती है. छपाक का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है. लोगों को दीपिका का लुक काफी पसंद आया है. शादी के बाद ये दीपिका की पहली फिल्म है. वहीं रणवीर सिंह की बात करें तो बता दें कि शादी के बाद रणवीर सिंह, रोहित शेट्टी की फिल्म छपाक में नजर आए थे.

वहीं दीपिका की पर्सनल लाइफ की बात करें तो बता दें कि दीपिका और रणवीर की शादी दिसंबर 2018 को सम्पन्न हुई. शादी इटली के लेक कोमो में हुई. उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं. शादी के बाद कपल ने 3 रिस्पेशन पार्टी भी दी. बता दें कि शादी से पहले दीपिका और रणवीर 6 साल तक रिलेशनशिप में थे.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement