द कपिल शर्मा शो में मीका सिंह ने खोले सिंगर जस्सी के सीक्रेट, Video

द कपिल शर्मा में सिंगर मीका सिंह, दलेर मेहंदी, हंसराज हंस और एक्टर-परफॉर्मर जस्सी ने शिरकत की. इस दौरान शो के होस्ट कपिल शर्मा ने बताया कि मीका ने 2016 में 4, 2017 में 8 और 2018 में 17 गाने गाए हैं.

Advertisement
कपिल शर्मा कपिल शर्मा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 7:57 AM IST

द कपिल शर्मा में सिंगर मीका सिंह, दलेर मेहंदी, हंसराज हंस और एक्टर-परफॉर्मर जस्सी ने शिरकत की. इस दौरान शो के होस्ट कपिल शर्मा ने बताया कि मीका ने 2016 में 4, 2017 में 8 और 2018 में 17 गाने गाए हैं. इसके बाद कपिल ने मीका से पूछा कि आपके गाने की कैपेसिटी बढ़ रही है लोन की किस्ते बढ़ रही है, इस पर मीका ने मजाकिया अंदाज में कहा- कई बार सोचता हूं कि मैं इतने गाने गाता हूं. हर शो पर गाने के लिए पैसे मिलते हैं लेकिन कई ऐसी शादियां होती हैं जहां पर मुझे फ्री में गाना पड़ता है.

Advertisement

बता दें कि कपिल और गिन्नी की शादी के फंक्शन पर मीका ने परफॉर्म किया था. शो के दौरान मीका ने भी जस्सी के साथ खूब मस्ती की. मीका ने कहा- जस्सी हमारा ऐसा भाई है जैसे हमें कई भाईयों से प्यार नहीं होता है लेकिन उसे हम अकेला नहीं छोड़ सकते हैं. मीका यही पर नहीं रुके बल्कि जस्सी की जमकर खिंचाई की. उन्होंने आगे कहा- जस्सी लड़कियों की तरह चुगली करता है.

द कपिल शर्मा शो ने लंबे वक्त बाद छोटे पर्दे पर वापसी की है. और यह शो पिछली बार से बेहतर कर रहा है. कपिल शर्मा डिप्रेशन में जाने के चलते बेहतर परफॉर्म नहीं कर पा रहे थे. लेकिन इस बार वह भी पूरे फॉर्म में नजर आ रहे हैं. गौरतलब है कि इस बार शो का प्रोडक्शन सुपरस्टार सलमान खान के हाथ में है. शो के एक एपिसोड में सलमान पिता सलीम खान और दोनों भाइयों के साथ पहुंचे थे.

Advertisement

पुलवामा हमले के बाद नवजोत सिंह सिद्धू को हटाए जाने पर यह शो काफी चर्चा में रहा है. हालांकि सिद्धू ने इस बात से साफ तौर पर इंकार किया है. फिलहाल अर्चना पूरन सिंह, सिद्धू की जगह शो में नजर आ रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement