वीडियो: कोरोना पर अमिताभ बच्चन की कविता के बाद नरेंद्र चंचल का भजन वायरल

कोरोना वायरस पर अमिताभ की कविता के वायरल होने के बाद कोरोना पर गायक नरेंद्र चंचल का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.

Advertisement
नरेंद्र चंचल नरेंद्र चंचल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 6:26 PM IST

कोरोना वायरस दुनियाभर के लिए खतरे का सबब बन गया है. इस जानलेवा वायरस से बचने के लिए भारत में प्रशासन द्वारा सख्ती बरती जा रही है. कई सारे बड़े इवेंट्स समेत कई फिल्मों की शूटिंग भी रोक दी गई है. सेलिब्रिटीज भी इस दौरान प्रशंसकों को सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं. एक्टर अमिताभ बच्चन के बाद भजन गायक नरेंद्र चंचल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे मां दुर्गे का एक नया भजन गा रहे हैं. इसमें वे कोरोना का भी जिक्र कर रहे हैं.

Advertisement

नरेंद्र चंचल द्वारा जगराते में गाया गया उनका ये वीडियो लोगों के बीच काफी पॉपुलर है. इसमें वे गा रहे हैं कि डेंगू भी आया और स्वाइन फ्लू भी आया, चिकन गोनिया ने शोर मचाया, कित्थे आया कोरोना? दर्शक नरेंद्र के इस गाने का खूब आनंद भी लेते नजर आ रहे हैं. बता दें कि नरेंद्र चंचल पिछले कई दशकों से कीर्तन और जगरातों की दुनिया में सक्रिय हैं और मशहूर नाम हैं.

बिग बी का वीडियो हो रहा वायरल

यही नहीं इससे पहले अमिताभ बच्चन ने भी अपने प्रशंसकों से कोरोना वायरस का मजबूती के साथ सामना करने की सलाह दी. उन्होंने एक पोएम के जरिए अपनी बात रखी. उनकी कविता का वीडियो सोशल मीडिया पर पहले से ही वायरल है. एक वीडियो में अमिताभ बच्चन बैठकर इन पंक्तियों को सुना रहे हैं और लोगों को आगाह कर रहे हैं.

Advertisement

अमिताभ के करियर का वो दिन, जब सुबह किसी ने पहचाना नहीं, शाम होते बन गए स्टार

वायरल वीडियो: अमिताभ ने लिखी कोरोना वायरस पर कविता, बोले- आने दो कोरोना-वोरोना

कुछ दिनों पहले ही एक्टर आमिर खान ने भी अपने चीन के प्रशंसकों के लिए एक वीडियो शेयर किया था. इसमें वे सभी को अवेयर रहने के लिए कह रहे थे. इन सबके इतर कुछ सितारें ऐसे भी हैं जो कोरोना का माजाक उड़ाने के वजह से ट्रोल के निशाने पर भी आए. राखी सावंत और परिणीति चोपड़ा को सोशल मीडिया पर कोरोना का मजाक उड़ाने के चलते ट्रोल होना पड़ा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement