Bigg Boss 13: आसिम संग डेटिंग की खबरों पर श्रुति ने तोड़ी चुप्पी, रिश्ते पर कही ये बात

Bigg Boss 13 मॉडल श्रुति तुली ने आसिम संग अपनी डेटिंग की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है. मॉडल ने बताया कि वो और आसिम दोस्त हैं.

Advertisement
आसिम रियाज, श्रुति आसिम रियाज, श्रुति

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST

बिग बॉस 13 में पारस छाबड़ा के लव ट्राएंगल के बाद अब आसिम रियाज की लव लाइफ चर्चा में बनी हुई है. हिमांशी खुराना संग आसिम की बढ़ती नजदीकियों को देखकर मास्टरमाइंड विकास गुप्ता ने आसिम की रियल लाइफ गर्लफ्रेंड के बारे में खुलासा किया, तब से हिमांशी संग रिश्ते को लेकर आसिम सवालों के घेरे में है. 

वीकेंड का वार में सलमान खान ने भी आसिम से उनकी गर्लफ्रेंड के बारे में जानने की कोशिश की, लेकिन आसिम ने खुद को सिंगल बताया. आसिम का कहना था कि उनका गर्लफ्रेंड के साथ ब्रेकअप हो चुका है. अब स्पॉटबॉय ने श्रुति तुली से बात की है, जिन्हें आसिम रियाज की गर्लफ्रेंड बताया जा रहा है.

Advertisement

Bigg Boss 13: फिनाले से पहले अग्निपरीक्षा, टेढ़े ट्विस्ट्स से होगा घरवालों पर वार

श्रुति ने आसिम के बारे में क्या कहा?

इंटरव्यू में श्रुति ने कहा- मैं और आसिम दोनों ही मॉडल्स हैं. हम दोनों एक ही एजेंसी से हैं. हम वहीं मिले और हमारी अच्छी दोस्ती हो गई. आसिम एक अच्छे बॉक्सर भी हैं और वो मुझे बॉक्सिंग सिखाते थे और यहीं से हमारी दोस्ती गहरी हुई.

हिमांशी के खिलाफ हैं आसिम के भाई उमर, एक्ट्रेस के मैनेजर पर भड़कते हुए बोले- दूर रहो, हवा आने दो

आसिम संग लिवइन रिलेशनशिप में रहने की खबर पर श्रुति ने कहा- मुझे नहीं पता वो लड़की (टीवी एक्ट्रेस सोनल) इस तरह की बातें क्यों कर रही है. अगर मैं 6 महीने पहले किसी के साथ रिलेशनशिप में थी तो इसका ये मतलब नहीं है कि मैं अभी भी उस लड़के को डेट कर रही हूं.  आसिम संग अपने रिश्ते पर श्रुति ने कहा- आप कह सकते हैं कि हमारा रिश्ता दोस्ती से बढ़कर है, लेकिन हमने कभी डेट नहीं किया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement