हिमांशी के खिलाफ हैं आसिम के भाई उमर, एक्ट्रेस के मैनेजर पर भड़कते हुए बोले- दूर रहो, हवा आने दो

Bigg Boss 13 आसिम के भाई ने हिमांशी खुराना की मैनेजर पर अपनी भड़ास निकाली है और उन्हें दूर रहने के लिए कहा है.

Advertisement
Bigg Boss:  उमर रियाज, हिमांशी खुराना Bigg Boss: उमर रियाज, हिमांशी खुराना

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:13 PM IST

बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट आसिम रियाज और हिमांशी खुराना का रिलेशनशिप स्टेटस लोगों के लिए एक पहेली बनता जा रहा है. हिमांशी के शो में दूसरी बार आने पर आसिम ने घुटनों के बल बैठकर उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया. आसिम के प्रपोजल के बाद ऐसी खबरें आईं कि आसिम के भाई उमर और उनके  फादर को हिमांशी संग आसिम का रिश्ता पसंद नहीं है.

Advertisement

हिमांशी की मैनेजर ने क्या कहा?

वहीं, हाल ही में हिमांशी खुराना की मैनेजर निध‍ि के ट्वीट ने इन खबरों पर मुहर लगा दी है. हिमांशी के मैनेजर ने अपने ट्वीट के जरिए बताया कि आसिम की फैमिली हिमांशी को पसंद नहीं करती है. निध‍ि ने अपने ट्वीट में लिखा- आसिम की पूरी फैमिली तो हिमांशी के भी खिलाफ है. अगर सपोर्ट नहीं दिखा सकते तो नफरत फैलाने का कोई मतलब नहीं है.अंदर की बातें किसी को भी नहीं पता होती हैं. थोड़े टाइम का शो देखकर जज करलो बस.

Bigg Boss 13: अरहान ने रश्मि को बताया झूठा, बोले- मेरी शादी के बारे में पहले से जानती हैं

उमर रियाज ने हिमांशी के मैनेजर की बातों का क्या जवाब दिया?

हिमांशी के मैनेजर की ये बातें आसिम के भाई उमर को बिल्कुल भी पसंद नहीं आईं हैं. उमर ने हिमांशी के मैनेजर के ट्वीट को रीट्वीट करके अपनी भड़ास निकाली है. उमर ने लिखा- अब ये करेंगे सपोर्ट आसिम को. इनको सब पता है कौन किसको सपोर्ट कर रहा है. ये बनेंगे अब आसिम की फैमिली. थोड़ा दूर रहो और हवा आने दो.

Advertisement

Bigg Boss 13: मिडनाइट एविक्शन से बदलेगा गेम, माहिरा शर्मा होंगी बेघर!

बता दें कि इनके अलावा उमर टीवी एक्ट्रेस सोनल को भी लताड़ते हुए दिखाई दिए. दरअसल, सोनल ने एक इंटरव्यू में आसिम के पहले से रिलेशनशिप में होने की बात कही थी, जिसके बाद उमर ने उन्हें छपरी टिकटॉक स्टार और फ्लॉप एक्ट्रेस कहा था. इसके बाद सोनल ने उमर की चैट सोशल मीडिया पर शेयर कर दी थी, जो तेजी से वायरल हो रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement