बिग बॉस टीवी का सबसे पॉपुलर और विवादित रियलिटी शो है. सीजन 13 अभी तक का सबसे सफल सीजन साबित हो रहा है. शो में धमाकेदार ड्रामा और एंटरटेनमेंट देखने को मिल रहा है. बिग बॉस के हालिया एपिसोड में कैप्टेंसी में अपनी दावेदारी पक्की करने के लिए कंटेस्टेंट्स ने शो में आगे बढ़ने के लिए घर में बने रिश्तों को ही दांव पर लगा दिया.
शेफाली जरीवाला के पति ने हिंदुस्तानी भाऊ से माफी क्यों मांगी?
इनमें एक नाम शेफाली जरीवाला का भी शामिल है. दरअसल, शेफाली ने कैप्टन बनने के लिए हिंदुस्तानी भाऊ के घर से लाया लेटर ही नष्ट कर दिया. शेफाली के ऐसा करने पर भाऊ समेत सभी घरवाले काफी उदास दिखाई दिए, क्योंकि भाऊ शेफाली को अपनी छोटी बहन मानते हैं और शुरुआत से उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं. बावजूद इसके शेफाली ने भाऊ के घर से आया लेटर नष्ट कर दिया.
शेफाली के ऐसा करने पर अब उनके हसबैंड पराग त्यागी ने हिंदुस्तानी भाऊ से माफी मांगी है. TellyChakkar को दिए इंटरव्यू में पराग ने कहा- ये स्टेप लेने के पीछे शेफाली के क्या कारण थे मुझे उसकी समझ है. विकास गुप्ता मेरा अच्छा दोस्त है इसलिए शेफाली के लिए मैंने पहले ही विकास के जरिए मैसेज भेज दिया था.
शेफाली भी भाऊ को बड़ा भाई मानती है. वो भाऊ या उनकी फैमिली का दिल दुखाने के लिए कुछ नहीं करेगी. बिग बॉस एक ऐसा घर है जहां हमें कुछ मुश्किल फैसले लेने पड़ते हैं. शेफाली ने जानकर कुछ गलत नहीं किया, लेकिन असीम के लगातार उसे गंदा बोलने पर उसने ऐसा किया.
पराग ने हिंदुस्तानी भाऊ और उनकी फैमिली से माफी मांगी है. पराग ने माफी मांगते हुए कहा- शेफाली उन्हें दुख नहीं पहुंचाना चाहती है. उसने अनजाने में उन्हें दुख पहुंचाया है. पराग ने आगे कहा- शेफाली को शो में जितना गंदा बोला जाता है उसे सुनकर मेरा शो देखने का मन नहीं करता है. लेकिन फिर मुझे लगता है कि सिर्फ इसी के जरिए मैं उससे जुड़ा हुआ हूं.
aajtak.in