बिग बॉस 13 यूं तो टीआरपी के मामले में पहले ही इतिहास रच चुका है. वहीं, ये शो अब अपने कंटेंट के लिहाज से भी से इतिहास रच रहा है. बिग बॉस के 13वें सीजन में दर्शकों को शो के होस्ट सलमान खान का ऐसा रूप देखने को मिल रहा है, जिसकी शायद उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी. इस सीजन में मेकर्स एक से बढ़कर एक ट्विस्ट शो में लेकर आ रहे हैं, जिसे नजरअंदाज करना ऑडियंस के लिए नामुमकिन हो रहा है. ये कहना गलत नहीं होगा कि बिग बॉस का सीजन 13 इस शो के इतिहास में अब तक का सबसे धमाकेदार, एंटरटेनिंग और हिट सीजन साबित हो रहा है.
आइए आपको बताते हैं वो खास पल, जब अपने बदले मिजाज से सलमान खान ने शो में रचा इतिहास-
#1- धोए कंटेस्टेंट्स के जूठे बर्तन, साफ किया टॉयलेट-
बिग बॉस 13 में इस हफ्ते के वीकेंड का वार एपिसोड में दर्शकों को इतना जोर का झटका लगा कि जिससे फैन्स अभी तक शायद शॉक्ड में हैं. शो के इतिहास में सलमान खान को पहली बार बिग बॉस के घर में आकर कंटेस्टेंट्स के बर्तन धोते हुए देखा गया. इतना ही नहीं सलमान ने बिग बॉस के घर का पूरा किचन एरिया साफ किया. कंटेस्टेंट्स के जूते, चप्पल को खुद से उठाकर उन्हें सही जगह पर रखा. फैन्स हक्के-बक्के उस वक्त रह गए जब सलमान खान ने वॉशरूम भी खुद साफ किया. शायद ही आज तक किसी ने सलमान खान का ये रूप देखा होगा.
#2- बिग बॉस 13 में पहली बार रोए सलमान खान-
ये बिग बॉस का 13वां सीजन चल रहा है, जिसे पिछले 10 सालों से सलमान खान इस शो को होस्ट कर रहे हैं. सलमान खान की शो में 10 साल की लंबी जर्नी पूरी होने पर बिग बॉस के मेकर्स ने उन्हें एक खूबसूरत सरप्राइज दिया. मेकर्स ने सलमान खान को उनकी शो में 10 साल की पूरी जर्नी दिखाई. शो में अपनी जर्नी को देखकर सलमान खान इतने भावुक हो गए कि उनकी आंखों से आंसू बहने लगे. सलमान को रोता देख उनके फैंस की आंखें भी नम हो गईं. ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि सलमान खान बिग बॉस की जान ही नहीं बल्कि इस शो की शान भी हैं.
#3- सलमान खान के सामने पहली बार वाइल्ड हुए कंटेस्टेंट्स-
बिग बॉस सीजन 13 इस शो के इतिहास का सबसे वाइल्ड सीजन साबित हो रहा है. इस सीजन में पहली बार कंटेस्टेंट्स को खुल्लम खुल्ला एक दूसरे के साथ हाथापाई करते हुए देखा गया. एक दूसरे के कपड़े फाड़ने से एक दूसरे की फैमिली को गालियां देने तक, इस सीजन में जो रूप कंटेस्टेंस्ट्स का देखने को मिल रहा है, इतना वाइल्ड रूप शायद पहले कभी नहीं देखा गया. इस सीजन में जो सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात सामने आई वो ये है कि इस बार कंटेस्टेंट्स सलमान खान के सामने भी एक दूसरे को नीचा दिखाने और गालियां देने से नहीं कतरा रहे हैं. लेकिन बावजूद सलमान खान ने किसी भी कंटेस्टेंट को उनके सामने एक दूसरे को गंदा कहने पर नहीं टोका.
नेहा फरहीन