बिग बॉस सीजन 12 के रविवार के एपिसोड में कंटेस्टेंट सुरभि की दीपिका से टक्कर हुई. सुल्तानी अखाड़े में ये दोनों प्रतिभागी आपस में भिड़ीं. पहले राउंड में शुरू में तो सुरभि दीपिका पर भारी पड़ती नजर आईं और उन्होंने जुबानी जंग का यह राउंड जीत लिया. इसके बाद दूसरे राउंड में दोनों की फिजिकल स्ट्रेंथ की टक्कर हुई.
दूसरे राउंड में भी सुरभि ही जीतीं और इस तरह वह सलमान द्वारा मिलने वाले मेडल की हकदार हुईं. सलमान ने सुरभि को एक गिफ्ट हैंपर दिया. इसके बाद सलमान ने सुरभि को एक स्पेशल पावर देने की बात कही और कहा कि वह किसी एक कंटेस्टेंट को सीधे तौर पर नॉमिनेट कर सकती हैं. इस पर सुरभि ने सीधे करणवीर का नाम लिया.
हालांकि बाद में सलमान ने यह कह दिया कि सुरभि को ऐसी कोई पावर नहीं दी गई है और यह सिर्फ एक मजाक भर था. सुरभि ने सुल्तानी अखाड़े में दीपिका पर कुछ गंभीर आरोप लगाए जिन्हें लेकर घर में झगड़ा जारी रहा. बता दें कि इस हफ्ते दिव्यांश घर के भीतर पहुंचे और उन्होंने घर के भीतर मौजूद सदस्यों का फुल ऑन एंटरटेनमेंट किया.
पुनीत पाराशर