बिग बॉस 12 का ये आखिरी सप्ताह चल रहा है. 30 दिसंबर को होने वाले फिनाले में यह तय हो जाएगा कि बिग बॉस 12 का विनर कौन है? अब मुकाबला सिर्फ 5 कंटेस्टेंट के बीच बचा है. एक कंटेस्टेंट गुरुवार को घर से बाहर हो गया है. ऐन वक्त पर टॉप 5 की रेस से सुरभि बाहर हो गई हैं. इस समय घर में पांच कंटेस्टेंट रोमिल चौधरी, दीपिका कक्कड़, दीपक ठाकुर, श्रीसंत और करणवीर बोहरा बचे हैं.
सुरभि राणा ने जाते-जाते घरवालों को राय दी. उन्होंने कहा कि विनर बनने से भी ज्यादा महत्वपूर्ण है अच्छा इंसान बनना. इतना कहकर उन्होंने बिग बॉस 12 को अलविदा कहा.
बता दें कि बाहर होने वाले कंटेस्टेंट में सबसे ज्यादा कयास सुरभि को लेकर लगाए जा रहे थे. प्रोमो में दीपक, श्रीसंत, दीपिका और करणवीर ने रोमिल और सुरभि का नाम लिया गया था. बिग बॉस के घर में शुक्रवार को एक्स कंटेस्टेंट प्रियांक, काम्या और गौतम की ने एंट्री की.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोशल मीडिया ट्रेंड्स में श्रीसंत, दीपिका कक्कड़ इब्राहिम, रोमिल चौधरी, सुरभि राणा, दीपक ठाकुर, करणवीर बोहरा में से सुरभि को सबसे कम वोट मिले थे. कई जगह की ऑनलाइन पोलिंग नतीजों में सुरभि हारती हुई नजर आई थीं. ट्रेंड्स के मुताबिक, श्रीसंत पहले, दीपिका दूसरे, रोमिल तीसरे, दीपक चौथे, करणवीर पांचवें और सुरभि राणा छठे नंबर पर थे.
Bigg Boss Mid Week Eviction: फिनाले से पहले ये सदस्य हो सकता है बेघर, फैंस चिंतित
aajtak.in