क्या कार्तिक आर्यन हैं ओवररेटेड एक्टर? रैपर बादशाह ने दी सफाई

कार्तिक आर्यन का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. आम लोगों के अलावा बॉलीवुड सेलेब्स भी कार्तिक की एक्टिंग के कायल हैं. रैपर बादशाह ने कार्तिक को ओवररेडेट एक्टर बताया था. अब एक इंटरव्यू में बादशाह ने साफ किया कि उन्होंने ऐसा कैसे और क्यों कह दिया था.

Advertisement
बादशाह और कार्तिक आर्यन  बादशाह और कार्तिक आर्यन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 11:27 AM IST

प्यार का पंचनामा से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले कार्तिक आर्यन का फिल्मी करियर इन दिनों बुलंदियों पर है. कार्तिक आर्यन की एक्टिंग का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. बॉलीवुड सेलेब्स भी कार्तिक की एक्टिंग के कायल हैं. लेकिन रैपर बादशाह कार्तिक को ओवररेडेट एक्टर बता चुके हैं. अब एक इंटरव्यू में उन्होंने कार्तिक आर्यन को लेकर फिर बात की है. 

Advertisement

दरअसल, कुछ समय पहले बादशाह और दिलजीत दोसांझ करण जौहर के शो कॉफी विद करण में दिखे थे. करण के शो में बादशाह ने कहा था कि कार्तिक उन्हें ओवररेडेट एक्टर लगते हैं. जब कार्तिक आर्यन और कृति सेनन करण जौहर के शो में पहुंचे तो करण ने कार्तिक को बताया कि बादशाह उन्हें ओवररेटेड एक्टर समझते हैं. इसपर कार्तिक ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि किसी को वो ओवररेटेड एक्टर क्यों लगते हैं.

अब बादशाह ने मुंबई मिरर को दिए एक इंटरव्यू में इस पूरे मामले पर अपनी बात रखी है. बादशाह ने कहा, "मुझे नहीं पता कि मैंने उनका नाम क्यों लिया था. दरअसल, हम लोग ब्रेक के समय कार्तिक के बारे में बात कर रहे थे, तो हो सकता है इसलिए मैंने शो में उनका नाम ले लिया होगा."

Advertisement

बादशाह के मुताबिक, "ये बहुत इंस्टेंट था. लेकिन सच्चाई ये है कि कार्तिक बहुत काबिल एक्टर हैं और उनको स्क्रिप्ट का काफी अच्छा सेंस है. जब मैंने कार्तिक को इस बारे में बताया कि मैं एक्टिंग कर रहा था तो उसने मेरा मजाक उड़ाया कि बेटा अब तू देख."

बता दें कि बादशाह, सलमान खान की फिल्म दबंग 3 के गाने मुन्ना बदनाम हुआ में रैप करेंगे. बादशाह कई हिट रैप सॉन्ग देने के साथ अब एक्टिंग की दुनिया में भी कदम रखने जा रहे हैं. बादशाह, खानदानी शफाखाना में पॉप स्टार की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे.  बादशाह की यह फिल्म 2 अगस्त 2019 को रिलीज होगी. फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में हैं.

वहीं कार्तिक आर्यन की बात करें तो वो अपनी फिल्म लव आजकल 2 की शूटिंग पूरी कर चुके हैं. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ सारा अली खान नजर आएंगी. इसके अलावा कार्तिक दोस्ताना 2 में जाह्नवी कपूर के साथ नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement