कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा... इसका जवाब जानने के लिए लोग बेचैन हैं. और जवाब 65 दिनों में मिलने भी वाला है.
लेकिन उससे पहले फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली ने महाशिवरात्रि के मौके पर 'बाहुबली 2' का नया पोस्टर रिलीज
किया है.
देखें 'बाहुबली 2: The Conclusion' के फर्स्ट लुक की ये खास तस्वीरें
देखें पोस्टर -
पिछले साल नवंबर में राजामौली ने फिल्म की पहली झलक दिखाई थी. कहा तो ये भी जा रहा है कि फरवरी में ही 'बाहुबली
2' ट्रेलर भी आएगा. हालांकि इसकी आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं की गई है.
बाहुबली-2 का नया पोस्टर रिलीज, आते ही ट्विटर पर छाया
वहीं फिल्म का इससे पहले का पोस्टर राजामौली ने 26 जनवरी को पेश किया था. सोशल मीडिया पर इस पोस्टर की चर्चा इसमें दिखी गलतियों की वजह से भी हुई थी.
मेधा चावला