अर्जुन कपूर की फिल्म की शूटिंग शुरू, बहन जाह्नवी ने कही ये बात

अर्जुन कपूर की नई फिल्म की शूटिंग शनिवार को शुरू हो गई है. फिल्म को लेकर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने एक पोस्ट शेयर किया है. इसके अलावा अर्जुन कपूर ने भी रकुल प्रीत के साथ तस्वीर शेयर कर इसकी घोषणा की है.

Advertisement
अर्जुन कपूर और जाह्नवी कपूर अर्जुन कपूर और जाह्नवी कपूर

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 17 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:15 PM IST

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर लंबे समय से एक हिट का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अभी तक इसमें कामयाबी हासिल नहीं हुई है. अब उन्होंने एक अन्य फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. इस फिल्म में अर्जुन कपूर के साथ एक्ट्रेस रकुल प्रीत नजर आएंगी.

अर्जुन कपूर की इस फिल्म की शूटिंग शनिवार को शुरू हो गई है. फिल्म को लेकर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने एक पोस्ट शेयर किया है. इसके अलावा अर्जुन कपूर ने भी रकुल प्रीत के साथ तस्वीर शेयर कर इसकी घोषणा की है. तस्वीर में दोनों स्टार्स को मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है. अर्जुन ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, पिक्चर शुरू.. और जानकारी भी जल्द अपलोड होगी.

Advertisement

अर्जुन कपूर की बहन और बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने भी इसे शेयर किया है. जाह्नवी ने इसे शेयर करते हुए लिखा, लुकिंग सो क्यूट.

वहीं फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने भी शनिवार को फिल्म की शूटिंग शुरू होने की जानकारी ट्विटर के जरिए दी. इस फिल्म के प्रोड्यूसर में जॉन अब्राहम का नाम भी शामिल है.

न्यूज एजेंसी IANS से बात करते हुए रकुल प्रीत ने कहा, ये फिल्म रोम-कोम स्पेस की है, और ये भारत और पाकिस्तान के कैरेक्टर की एक कहानी है. इसलिए ये क्रॉस बॉर्डर लव स्टोरी है. अभी तक फिल्म का टाइटल फाइनल नहीं हुआ है. इसे काशवी नायर ने डायरेक्ट किया है और भूषण कुमार, निखिला आडवाणी और जॉन अब्राहम ने प्रोड्यूस किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement