सेंसरशिप से नहीं उससे लड़ने की प्रक्रिया से डरता हूं: अनुराग कश्यप

अनुराग कश्यप की वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स काफी सुर्खियों में रही थी. इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी द्वारा बोले गए एक डायलॉग पर भी सवाल खड़े किए गए थे.

Advertisement
अनुराग कश्यप अनुराग कश्यप

पुनीत पाराशर

  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 7:44 AM IST

फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप ने भारतीय सेंसर बोर्ड के बारे में बड़ा बयान दिया है. अनुराग ने कहा कि उन्हें सेंसर बोर्ड से नहीं बल्कि उससे लड़ने की प्रक्रिया से डर लगता है. मालूम हो कि अनुराग जिस तरह के विषयों पर फिल्में बनाना पसंद करते हैं उनकी फिल्में अक्सर सेंसर बोर्ड के निशाने पर आ जाती हैं. हाल ही में रिलीज हुई उनकी वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स भी विवादों में आ गई थी.

Advertisement

क्या इस कारण पहले रिलीज होगी अनुराग कश्यप की फिल्म मनमर्जियां

अनुराग ने कहा, "भारत में राजनीतिक फिल्म बनाना असंभव नहीं है, लेकिन सिस्टम से लड़ने की प्रक्रिया कई फिल्ममेकर्स को डराती है." हालांकि साथ ही अनुराग ने कहा कि इसका मतलब यह नहीं है कि यदि मैं पॉलिटिकल फिल्में बनाना चाहूंगा तो सेंसर के डर से नहीं बनाऊंगा. उन्होंने कहा कि आप कभी भी पहले ही स्टेज पर हार नहीं मान सकते.

सैक्रेड गेम्स पर मधुर भंडारकर को पसंद नहीं आया राहुल गांधी का ट्वीट, कसा तंज

सैक्रेड गेम्स के निर्देशक अनुराग ने कहा, "आपको हार मानने के लिए कई स्टेजों से गुजरना पड़ता है. ये प्रक्रिया कार्यकारी समिति, संशोधन समिति और ट्रिब्यूनल से होते हुए सुप्रीम कोर्ट पर जाकर खत्म होती है. पॉलिटिकल फिल्म बनाने में कई तरह के विरोधों का भी सामना करना पड़ता है, जैसे सेंसरशिप कट, बैन, विरोध और किसी भी फिल्म डायरेक्टर के लिए इस पूरी प्रक्रिया से होकर गुजरना बेहद कठिन होता है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement