अनुपम खेर की मां ने गाया गाना, एक्टर ने वीडियो पोस्ट कर लिखा ये

वीडियो शेयर करते हुए अनुपम ने लिखा- मैंने लंबे समय से मां को गाना गाते हुए नहीं सुना. वास्तव में, मैं तो भूल ही गया था कि वो गा भी सकती हैं. लेकिन उन्होंने हम सभी को सरप्राइज कर दिया.

Advertisement
मां संग अनुपम खेर मां संग अनुपम खेर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 9:15 AM IST

अनुपम खेर की मां दुलारी खेर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहती हैं. दरअसल, अनुपम अपनी मां के वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. कुछ समय पहले वो अपनी मां के साथ डांस करते नजर आए थे. अब उन्होंने अपनी मां का गाना गाते हुए वीडियो शेयर किया है. 

वीडियो शेयर करते हुए अनुपम ने लिखा- Dulari Sings. मैंने लंबे समय से मां को गाना गाते हुए नहीं सुना. वास्तव में, मैं तो भूल ही गया था कि वो गा भी सकती हैं. लेकिन उन्होंने हम सभी को सरप्राइज कर दिया. लिरिक्स के साथ मत जाना, उन्हें मां ने अपने मूड के हिसाब से बदल दिया है. खासतौर पर आखिरी सॉन्ग को. उनकी स्पिरिट और सॉन्ग को एन्जॉय करिए. 👍😍😂 #DulariRocks
 

Advertisement

मां संग अनुपम का डांस
कुछ समय पहले अनुपम ने एक वीडियो शेयर कर था, इस वीडियो में वो अपनी मां के साथ डांस करते हुए दिख रहे थे. वीडियो शेयर करते हुए अनुपम ने लिखा- लेडीज एंड जेंटलमैन, पेश है ‘MOTHER’ OF ALL DANCES. हमारा डांस स्किल बेकार है. लेकिन हमारी खुशी की भावना वर्ल्ड क्लास है. मां हमेशा की तरह सेंटर ऑफ अट्रैक्शन हैं. सचमुच !! उनकी मौजूदगी में उनके बेटे उनके जैसा करने की कोशिश कर रहे. मुझे 100 फीसदी यकीन है कि आप लोग बिट्टू और राजू को देख भी नहीं रहे होंगे. एन्जॉय करिए मेरे दोस्तों. ऐसी चीज़ें रोज़ रोज़ देखने को नहीं मिलती. !! 🤣😂😎🤓❤️ #DulariRocks


अलादीन फेम एक्ट्रेस अवनीत कौर ने छोड़ा शो, लिखा इमोशनल गुडबाय नोट


क्या वेब सीरीज ब्रीद-2 के सहारे धूम जैसी सफलता को दोहरा पाएंगे अभिषेक बच्चन?

Advertisement

 

मालूम हो कि अनुपम खेर सोशल मीडिया पर #DulariRocks चलाते हैं. वो अपनी मां के साथ वीडियोज शेयर करते रहते हैं. उनके वीडियोज को काफी पसंद किया जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement